Jobs Haryana

Haryana GK Quiz- आज फिर लड़कियों ने मारी बाजी, 70 फीसदी लड़कियां आगे

Jobs Haryana Website नमस्कार दोस्तों, चौपाल टीवी और Jobs Haryana वेबसाइट की तरफ से छात्रों और कोचिंग के जरिये सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए ऑनलाइन क्विज कम्पीटिशन शुरु किया गया है। आज की पांच राउंड की क्विज के नतीजे घोषित कर दिये हैं। इनमें लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियों ने
 | 
Haryana GK Quiz- आज फिर लड़कियों ने मारी बाजी, 70 फीसदी लड़कियां आगे

Jobs Haryana Website

नमस्कार दोस्तों, चौपाल टीवी और Jobs Haryana वेबसाइट की तरफ से छात्रों और कोचिंग के जरिये सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए ऑनलाइन क्विज कम्पीटिशन शुरु किया गया है।

आज की पांच राउंड की क्विज के नतीजे घोषित कर दिये हैं। इनमें लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियों ने लड़कों से ज्यादा अंक प्राप्त किये हैं।

इस क्विज कम्पीटिशिन में हर वर्ग के युवा और छात्र हिस्सा ले सकते हैं। क्विज रोजाना जॉब्स हरियाणा वेबसाइट पर ऑनलाइन करवाई जाती है। यह क्विज प्रतियोगिता बिल्कुल निशुल्क है और किसी प्रकार की कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहीं ली जाती।

क्विज में हिस्सा लेने के लिए छात्रों के लिए ग्रुप बनाए गए हैं जिनमें क्विज का लिंक दिया जाता है और उसको एक निर्धारित समय में भरकर सबमिट करना होगा। प्रत्येक छात्र इस क्विज में हिस्सा ले सकते हैं।

इस क्विज का उद्देश्य लॉकडाउन के दौरान घऱ बैठे की छात्रों की तैयारी और उनका पढाई का शेड्यूल बनाए रखना है। इस क्विज प्रतियोगिता में रोजाना 10 हजार से ज्यादा बच्चे अभी हिस्सा ले रहे हैं।

क्विज का समय
पहला राउंड- सुबह 10 बजे
दूसरा राउंड- दोपहर 12 बजे
तीसरा राउंड- दोपहर 2 बजे
चौथा राउंड – दोपहर 4 बजे

नोट- हर क्विज में 50 सवाल होंगे और क्विज का समय 30 मिनट निर्धारित किया गया है।

क्विज के लिए नियम और शर्तें
1. क्विज रोजाना 4 राउंड में ली जाएगी, जिसमें कोई भी छात्र कितनी भी बार हिस्सा ले सकता है।
2. क्विज का समय 30 मिनट निर्धारित किया गया है और इसके लिए 50 सवालों के जवाब दाखिल करने होंगे।
3. क्विज का लिंक आपको निर्धारित समय पर ग्रुप में मिलेगा, जिसके बाद आप अपने फोन नंबर के साथ लॉगिन करके क्विज स्टार्ट कर सकते हैं।
4. क्विज का समय निर्धारित है, लॉगिन के 30 मिनट के बाद आपका लिंक निष्क्रिय हो जाएगा और रिजल्ट सॉफ्टवेयर में डल जाएगा।
5. दिनभर की सभी क्विज का रिजल्ट शाम को 7 बजे एक साथ जारी किया जाएगा।
6. क्विज में अब तक प्रति क्विज में तीन तीन विजेता निकाले जा रहे थे, लेकिन अब विजेताओं की सख्यां छह होगी। यानि शाम तक छह क्विज में 36 प्रतिभागियों को इनाम राशि डाली जाएगी। सभी विजेताओं को 50-50 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
7. विजेताओं के नाम और उनके मोबाइल नंबर के आखिर के 3 डिजिट डाले जाएंगे ताकि विजेता अपने नाम और नंबर की पहचान कर सकें।
8. विजेता अपनी प्रोत्साहन राशि के लिए हमारे Google Pay, Phone Pe पर रिक्वेस्ट डाल सकते हैं। या विजेता 9812730040 Sahab Ram पर पर्सनल में अपना नाम और अपना अकाउंट या फिर Google Pay, Phone Pe नंबर डाल सकते हैं।

विजेताओं की लिस्ट

पहला राउंड- 10 बजे सुबह
1st Winner Monika 98% ******115
2nd Winner Minakshi 98% *******771
3nd Winner Manish 98% *******809
4th Winner Richa Jaiswal 96% ********221
5th Winner Rajesh 95% ********674
6th Winner Sangeeta 94% ********783

दूसरा राउंड- 12 बजे
1st Winner Sanjeev Kumar 100% *******920
2nd Winner Sonia Sandhu 98% ********701
3nd Winner Rakshit Bawa 97% ********981
4th Winner Rahul 96% ********880
5th Winner Mukesh 94% ********762
6th Winner Ankita 90% ********633

तीसरा राउंड- 2 बजे
1st Winner Rakhi 98% *******810
2nd Winner Monika 97% ********465
3nd Winner Mandeep Gill 97% ********885
4th Winner Brijesh 95% ********762
5th Winner Manisha 88% ********338
6th Winner Pooja Nimesh 80% ********189

चौथा राउंड- 4 बजे
1st Winner Narender Singh 100% *******016
2nd Winner Ankit 97% ********863
3nd Winner Sumit 97% ********803
4th Winner Prem Kumar 96% ********791
5th Winner Saroj 96% ********899
6th Winner Riya 84% ********414

Latest News

Featured

You May Like