Jobs Haryana

Haryana General Knowledge Contest- क्विज के लिए नया नियम, छह बार होगी क्विज, 36 विजेताओं को मिलेगा इनाम, देखिये नियम व शर्तें

Jobs Haryana Website नमस्कार दोस्तों, चौपाल टीवी और Jobs Haryana वेबसाइट की तरफ से छात्रों और कोचिंग के जरिये सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए ऑनलाइन क्विज कम्पीटिशन शुरु किया गया है। इस क्विज कम्पीटिशिन में हर वर्ग के युवा और छात्र हिस्सा ले सकते हैं। क्विज रोजाना जॉब्स हरियाणा वेबसाइट पर
 | 
Haryana General Knowledge Contest- क्विज के लिए नया नियम, छह बार होगी क्विज, 36 विजेताओं को मिलेगा इनाम, देखिये नियम व शर्तें

Jobs Haryana Website

नमस्कार दोस्तों, चौपाल टीवी और Jobs Haryana वेबसाइट की तरफ से छात्रों और कोचिंग के जरिये सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए ऑनलाइन क्विज कम्पीटिशन शुरु किया गया है।

इस क्विज कम्पीटिशिन में हर वर्ग के युवा और छात्र हिस्सा ले सकते हैं। क्विज रोजाना जॉब्स हरियाणा वेबसाइट पर ऑनलाइन करवाई जाती है। यह क्विज प्रतियोगिता बिल्कुल निशुल्क है और किसी प्रकार की कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहीं ली जाती।

क्विज में हिस्सा लेने के लिए छात्रों के लिए ग्रुप बनाए गए हैं जिनमें क्विज का लिंक दिया जाता है और उसको एक निर्धारित समय में भरकर सबमिट करना होगा। प्रत्येक छात्र इस क्विज में हिस्सा ले सकते हैं।

इस क्विज का उद्देश्य लॉकडाउन के दौरान घऱ बैठे की छात्रों की तैयारी और उनका पढाई का शेड्यूल बनाए रखना है। इस क्विज प्रतियोगिता में रोजाना 10 हजार से ज्यादा बच्चे अभी हिस्सा ले रहे हैं।

क्विज का समय
पहला राउंड- सुबह 10 बजे
दूसरा राउंड- दोपहर 12 बजे
तीसरा राउंड- दोपहर 1 बजे
चौथा राउंड – दोपहर 2 बजे
पांचवां राउंड- दोपहर 4 बजे
छठा राउंड – शाम 6 बजे

नोट- हर क्विज में 50 सवाल होंगे और क्विज का समय 30 मिनट निर्धारित किया गया है।

क्विज के लिए नियम और शर्तें
1. क्विज रोजाना छह राउंड में ली जाएगी, जिसमें कोई भी छात्र कितनी भी बार हिस्सा ले सकता है।
2. क्विज का समय 30 मिनट निर्धारित किया गया है और इसके लिए 50 सवालों के जवाब दाखिल करने होंगे।
3. क्विज का लिंक आपको निर्धारित समय पर ग्रुप में मिलेगा, जिसके बाद आप अपने फोन नंबर के साथ लॉगिन करके क्विज स्टार्ट कर सकते हैं।
4. क्विज का समय निर्धारित है, लॉगिन के 30 मिनट के बाद आपका लिंक निष्क्रिय हो जाएगा और रिजल्ट सॉफ्टवेयर में डल जाएगा।
5. दिनभर की सभी क्विज का रिजल्ट शाम को 7 बजे एक साथ जारी किया जाएगा।
6. क्विज में अब तक प्रति क्विज में तीन तीन विजेता निकाले जा रहे थे, लेकिन अब विजेताओं की सख्यां छह होगी। यानि शाम तक छह क्विज में 36 प्रतिभागियों को इनाम राशि डाली जाएगी। सभी विजेताओं को 50-50 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
7. विजेताओं के नाम और उनके मोबाइल नंबर के आखिर के 3 डिजिट डाले जाएंगे ताकि विजेता अपने नाम और नंबर की पहचान कर सकें।
8. विजेता अपनी प्रोत्साहन राशि के लिए हमारे Google Pay, Phone Pe पर रिक्वेस्ट डाल सकते हैं। या विजेता 9812730040 Sahab Ram पर पर्सनल में अपना नाम और अपना अकाउंट या फिर Google Pay, Phone Pe नंबर डाल सकते हैं।

Jobs Quiz WhatsApp Group Link

Jobs Quiz WhatsApp Group Link

Jobs Quiz WhatsApp Group Link

 

अब तक के विजेताओं की लिस्ट

WhatsApp Number- 9812730040 Only WhatsApp Msg, Avoid Calls

28 मई 2021 विजेताओं की लिस्ट

पहला राउंड- 11 बजे

प्रथम विजेता – रितु कुंडू 98%

द्वितीय विजेता – रविंद जालवाल, 96%
तृतीय विजेता – रजत ठाकुर 94 फीसदी

दूसरा राउंड विजेता

दूसरा राउंड- 1 बजे

प्रथम विजेता – संजय कुमार 96%
द्वितीय विजेता – मनोज गौतम 94%
तृतीय विजेता – विशाल कुमार 92%

27 मई 2021 के विजेता

पहला राउंड- 11 बजे

चौपाल टीवी और जॉब्स हरियाणा वेबसाइट की सांझी पहल

बधाई हो विजेताओं को….💐💐💐💐

प्रथम विजेता – मोनिका 98%

द्वितीय विजेता – गौरव धनकड़ 96%

तृतीय विजेता – जगदीश 94%

दूसरा राउंड- 1 बजे

चौपाल टीवी और जॉब्स हरियाणा वेबसाइट की सांझी पहल

बधाई हो विजेताओं को….💐💐💐💐

प्रथम विजेता – किशोरी लाल 97%

द्वितीय विजेता – नरेश कुमार 95%

तृतीय विजेता – सुनीता देवी 94%

 

26 मई 2021 क्विज प्रतियोगिता रिजल्ट

पहला राउंड- 11 बजे

चौपाल टीवी और जॉब्स हरियाणा वेबसाइट की सांझी पहल

बधाई हो विजेताओं को….💐💐💐💐

प्रथम विजेता सुनैना 100 फीसदी सही, द्वितीय विजेता सुमित कुमार, 98 फीसदी, तृतीय विजेता लाला कुमार 98 फीसदी

दूसरा राउंड- 1 बजे

चौपाल टीवी और जॉब्स हरियाणा वेबसाइट की सांझी पहल

बधाई हो विजेताओं को….💐💐💐💐

प्रथम विजेता- दिनेश सोनी 98%
द्वितीय विजेता – गजेंद्र कुमार 98%
तृतीय विजेता – मनोज बाला 94%

तीसरा राउंड- 4 बजे

चौपाल टीवी और जॉब्स हरियाणा वेबसाइट की सांझी पहल

बधाई हो विजेताओं को….💐💐💐💐

प्रथम विजेता- पूनम – स्कोर 96% Time – 29 Minutes

द्वितीय विजेता- प्रेम सागर – स्कोर 96% Time – 25 Minutes

तृतीय विजेता- प्रियंकू – स्कोर 82% Time – 24 Minutes

 

25 मई 2021 क्विज प्रतियोगिता विजेता

आज के विजेताओं की लिस्ट

पहला राउंड- 1 बजे

बधाई हो विजेताओं को….💐💐💐💐

प्रथम विजेता पिंकी, द्वितीय विजेता राजकुमार, तृतीय विजेता आशीष कुमार

दूसरा राउंड शाम 4 बजे

प्रथम विजेता राजकुमार- दोबारा विजेता स्कोर 100 फीसदी

द्वितीय विजेता सरजीत- स्कोर 98 फीसदी

तृतीय विजेता मानवी शर्मा- स्कोर 96 फीसदी

अपना Google Pay, Phone Pe, Paytm or Bank Account देवें

 

Latest News

Featured

You May Like