हरियाणा के किसान होंगे मालामाल, सरकार खरीदेगी जमीन और बनाएगी New सेक्टर
अथॉरिटी अधिकारी विकास ढांडा के मुताबिक, जो किसान इस सरकारी योजना में शामिल होना चाहता है, उसे अपनी जमीन का रिकॉर्ड ई-पोर्टल पर अपलोड करना होगा. जब किसान सरकार को जमीन देने के लिए ई-पोर्टल पर आवेदन करेगा तो योजना के मुताबिक एचएसवीपी आवासीय और व्यावसायिक प्लॉट विकसित करके आवेदक को देगा। इससे किसान को दोहरा लाभ मिलेगा।
गुरुग्राम में जल्द ही नए सेक्टर देखने को मिलेंगे
वहीं, एचएसवीपी अधिकारियों के मुताबिक, साइबर सिटी में नए सेक्टरों की मांग बढ़ रही है। एचएसवीपी ने कई वर्षों से कोई नया सेक्टर लॉन्च नहीं किया है। अगर यह योजना किसानों को पसंद आई तो जल्द ही गुरुग्राम में नए सेक्टर देखने को मिलेंगे। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण सबसे पहले आवासीय, वाणिज्यिक और संस्थान सेक्टर बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उसके बाद औद्योगिक क्षेत्र पर विचार किया जायेगा.
घर का सपना साकार होगा
अगर एचएसवीपी की योजना परवान चढ़ी तो आने वाले दिनों में साइबर सिटी में अपना घर बनाने की चाह रखने वाले हर व्यक्ति का सपना जरूर पूरा हो जाएगा। अब ये तो वक्त ही बताएगा कि सरकार की ये योजना कितनी कारगर है. फिलहाल एचएसवीपी अपनी योजना को लेकर काफी आश्वस्त नजर आ रहा है.