Jobs Haryana

शिक्षा विभाग ने जारी किए ये नए निर्देश, हरियाणा के स्कूलों में अब पानी पीने के लिए बजेगी घंटी

 | 
school, Haryana news, Education department, Haryana School
Haryana: देशभर में भीषण गर्मी का सितम जारी है। इसी बीच बढ़ती गर्मी को देखते हुए हरियाणा  शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। बच्चों को बढ़ती गर्म से बचाने के लिए शिक्षा विभाग ने सभी राजकीय व निजी स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। इसके चलते अब स्कूलों में बच्चों को धूप में नहीं बैठाया जाएगा। कोई भी कार्यक्रम धूप में नहीं किया जाएगा। 


साथ ही हर एक घंटे में बच्चों के लिए पानी पीने के लिए घंटी बजाई जाएगी, ताकि बच्चे डिहाइड्रेशन का शिकार न हो। अगर स्कूल में आदेशों का पालन नहीं हुआ तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा विभाग ने स्कूल की सभी खिड़कियों को एल्युमीनियम पन्नी, कट्टों से ढककर रखने के निर्देश दिए हैं। देखिए क्या है एडवाइजरी  

•    किसी भी अवस्था में न विद्यार्थियों को धूप में बैठाया जाए और न कोई कार्यक्रम धूप में किया जाए।
•    कक्षा-कक्ष के बाहर होने वाली बाहरी गतिविधियों को जहां तक संभव हो सुबह 10:00 बजे तक अथवा इससे पूर्व करवा लिया जाए।
•    किसी भी आपात स्थिति पर स्थानीय अस्पताल में संपर्क की व्यवस्था की जाए और उससे निपटने के लिए प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण लें।
 

•    मौसम के पूर्वानुमान के बारे में जानकारी रखें और आगामी तापमान में होने वाले परिवर्तन के प्रति सतर्क रहें।
•    विद्यार्थियों को निर्देशित करें कि वे छुट्टियों के दौरान जहां तक संभव हो घर में ही रहें और सूर्य के संपर्क से बचें।
•    विद्यार्थियों को कभी बंद वाहन में अकेला न छोड़ें

Latest News

Featured

You May Like