Jobs Haryana

हरियाणा में 10वीं क्लास के छात्र को अगवा कर जिंदा जलाने की कोशिश, सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी, जानिए पूरा मामला

 | 
 हरियाणा में 10वीं क्लास के छात्र को अगवा कर जिंदा जलाने की कोशिश, सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी, जानिए पूरा मामला
 हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गांव बोलनी में दो युवकों ने एक 10वीं कक्षा के छात्र का अपहरण किया। उन्होंने उसे धक्का देकर पिटाई की और फिर उसको बाइक पर बैठाकर ले जाकर श्मशान घाट में उसके मुंह पर कपड़ा बांधकर पेट्रोल डाल दिया। 

इससे पहले कि आरोपियों ने उसे आग लगाने की कोशिश करते, पीड़ित के चाचा मौके पर पहुंच गए और उसकी जान बचा ली। कसौला थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।

आरोपी गांव में ही एक जगह लगे CCTV कैमरे में भी कैद हो गए। पुलिस उन्हें इसी फुटेज के आधार पर खोज रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के गांव बोलनी निवासी एक छात्र को अपहरण किया गया। यही नहीं, आरोपियों ने उसे जबरदस्ती बाइक पर बैठाया और उसे श्मशान घाट में ले गए। वहां पर उन्होंने उसे मारपीट की और पेट्रोल डालकर उसकी जान लेने की कोशिश की।

ऋतिक ने दर्ज कराई FIR के मुताबिक, वह 10वीं कक्षा का छात्र है। शाम जब वह अपने पुराने घर दादा-दादी के पास जा रहा था तो रास्ते में एक बाइक पर सवार होकर आए अविनाश और भोला नामक दो युवकों ने उसे धक्का मारकर गिरा दिया और पिटाई करने लगे।

ऋतिक का कहना है कि अगर चाचा समय पर नहीं पहुंचता तो वे उसे आग के हवाले कर देते। पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, चाचा बिजेंद्र ने कहा कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। किसी अविनाश नाम के लड़के के कहने पर उनके भतीजे को उठाया गया और फिर इस घटना को अंजाम दिया गया।

फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मामले की जांच कर रही है।

Latest News

Featured

You May Like