हरियाणा के सीएम ने पशुपालकों को दिया बड़ा तोहफा, उनके घर तक पहुंचेगी एंबुलेंस

इसके लिए मुख्यमंत्री ने लैपटॉप का बटन दबाकर प्रदेश में पशु चिकित्सालय काल सेंटर 24X7 टोल फ्री नंबर 1962 का शुभारंभ भी किया। इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्री जय प्रकाश दलाल भी मौजूद थे।
इन चिकित्सा आयुक्त मोबाईल वैन को कॉल सेंटर से जोड़ा गया है। जीपीएस युक्त इन मोबाईल वैन से पशु चिकित्सा सेवा की मॉनिटरिंग तथा परामर्श सुविधा पशुपालकों को प्रदान की जाएगी। योजना के तहत पशुपालकों को मुफ्त पशु चिकित्सा सुविधा के साथ ही पशु चिकित्सालय काल सेंटर के टोल फ्री नंबर 1962 पर परामर्श भी दिया जाएगा।
इन वाहनों के माध्यम से बीमार पशुओं को घर–घर जाकर ट्रीटमेंट दिया जा सकेगा। अब प्रदेश का कोई भी पशुपालक अपने पशुओं के बीमार होने पर जल्द से जल्द चिकित्सा वाहन को अपने स्थान पर बुलवा सकेंगे और अपने पशुओं का समय पर इलाज करवा सकेंगे।
इससे पशु संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। डेयरी एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों को इस वैन के माध्यम से पशुओं को घर-घर चिकित्सा देना आसान होगा। इससे पहले प्रदेश में ऐसी 20 मोबाइल पशुधन एंबुलेंस मौजूद थीं। अब इनका बेड़ा बढ़कर 90 हो गया।