Jobs Haryana

Haryana CET Mains Exam: HSSC के इस फैसले से फिर अटकी सांसें, ग्रुप-सी के लिए सिर्फ इतने अभ्यर्थियों का होगा स्क्रीनिंग टेस्ट

 | 
sai baba

Haryana CET Mains Exam: हरियाणा में ग्रुप-सी के 32 हजार पदों को लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पूरी तस्वीर साफ कर दी है।आयोग की ओर से कहा गया है कि इन पदों के लिए सीईटी पास 4 गुणा अभ्यर्थियों को ही स्क्रीनिंग टेस्ट प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। 

विभिन्न पदों को लिए स्क्रीनिंग टेस्ट 15 जून से शुरू होंगे और जुलाई के आखिर तक ये परीक्षाएं पूरी कर ली जाएंगी। इसके अलावा, अगस्त या सितंबर में ग्रुप-डी के 12 हजार पदों के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) आयोजित की जाएगी।

आपको बता दें कि हरियाणा में ग्रुप-सी पदों के लिए आयोजित हुई सीईटी में 3.57 लाख युवाओं ने परीक्षा पास की थी। इनमें से 3.36 लाख उम्मीदवारों ने स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए आवेदन किया है। 

युवाओं ने किया प्रदर्शन

प्रदेशभर में काफी संख्या में अभ्यर्थी, सामाजिक कार्यकर्ता और विपक्षी दल सभी पास अभ्यर्थियों को स्क्रीनिंग परीक्षा में शामिल करने की मांग उठा रहे हैं। इसके लिए पिछले दिनों आयोग के कार्यालय के बाहर काफी संख्या में युवाओं ने प्रदर्शन भी किया था। हरियाणा सरकार और आयोग ने अब तय कर लिया है कि स्क्रीनिंग परीक्षा केवल चार गुणा ही ली जाएगी।

आदेश के बाद हरकत में आया कर्मचारी चयन आयोग

 

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि पुलिस विभाग में साल  2018 में निकाली गई सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल और आईआरबी की भर्ती को संशोधित करने के पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश के बाद कर्मचारी चयन आयोग ने इस संबंध में कार्य शुरू कर दिया है। इस भर्ती में 1054 युवा ऐसे थे जिन्होंने सामाजिक-आर्थिक आधार के पांच अंक नहीं मिलने की शिकायत की थी।

Latest News

Featured

You May Like