Jobs Haryana

Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा में सियासी उठापटक के बीच बुलाई कैबिनेट बैठक, हो सकता है ये बड़ा ऐलान

 | 
BJP

Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा में एक तरफ लोकसभा चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज है। वहीं हरियाणा में सियासी उठापटक शुरु हो गई। इसी बीच मुख्यमंत्री नायब सैनी कैबिनेट बैठक बुलाई है। 

यह बैठक 15 मई सुबह 11 बजे हरियाणा सचिवालय में होगी। सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग में विधानसभा सत्र बुलाने का ऐलान किया जा सकता है। जिसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी की अगुआई वाली BJP सरकार बहुमत हासिल करेगी।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा के मुख्यसचिव द्वारा बैठक के लिए जारी की नोटिस में मुख्यमंत्री सहित सभी कैबिनेट मंत्रियों एवं राज्यमंत्रियों को मंत्रिमंडल की बैठक के लिए बुलाया गया है। गौरतलब है कि तीन निर्दलीय विधायकों के सरकार से समर्थन वापिस लेने के बाद हरियाणा में सियासी उठापटक शुरु हो गई। 

वहीं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा सहित सभी विपक्षी दलों ने राज्यपाल से सूबे में राष्ट्रपति शासन की मांग की है। इसके अलावा मुख्यमंत्री नायब सैनी से भी इस्तीफे की मांग हो रही है। हालांकि अब देखना होगा की इस मीटिंग के बाद क्या कुछ निकलकर सामने आता है।

Latest News

Featured

You May Like