Jobs Haryana

हरियाणा बोर्ड ने वार्षिक परीक्षाओं के समय में बदलाव करते हुए जारी की जरूरी हिदायतें

Jobs Haryana, HBSE EXam हरियाणा में सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी की वार्षिक परीक्षा 22 अप्रैल-2021 से शुरू होने जा रही है। इन परीक्षाओँ के लिए प्रवेश-पत्र (एडमिट कार्ड) 09अप्रैल, 2021 से जारी कर दिए गए हैं। प्रदेशभर में 2544 परीक्षा केन्द्रों पर करीब 6,67,234 परीक्षार्थी परीक्षा देगें। पहले परीक्षा का समय 11:30 बजे से 2:00
 | 
हरियाणा बोर्ड ने वार्षिक परीक्षाओं के समय में बदलाव करते हुए जारी की जरूरी हिदायतें

Jobs Haryana, HBSE EXam

हरियाणा में सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी की वार्षिक परीक्षा 22 अप्रैल-2021 से शुरू होने जा रही है। इन परीक्षाओँ के लिए प्रवेश-पत्र (एडमिट कार्ड) 09अप्रैल, 2021 से जारी कर दिए गए हैं। प्रदेशभर में 2544 परीक्षा केन्द्रों पर करीब 6,67,234 परीक्षार्थी परीक्षा देगें। पहले परीक्षा का समय 11:30 बजे से 2:00 बजे तक था। लेकिन अब परीक्षा का समय 12ः30 से 3ः00 बजे तक किया है। समय बदलाव को लेकर बोर्ड ने नोटिस भी जारी किया विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट या निचे दिए लिंक पर जाकर नोटिस देख सकते हैं। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले पहुंचना होगा।

हरियाणा बोर्ड ने वार्षिक परीक्षाओं के समय में बदलाव करते हुए जारी की जरूरी हिदायतें

इसके बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष प्रो०(डॉ.) जगबीर सिंह ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा अप्रैल-2021 हेतु प्रवेश-पत्र (एडमिट कार्ड) 09 अप्रैल को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किये जा रहे हैं। सभी विद्यालय बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर यूजर आई.डी. व पासवर्ड से लॉगिन करते हुए उनके विद्यालय में अध्ययनरत परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

हरियाणा बोर्ड ने वार्षिक परीक्षाओं के समय में बदलाव करते हुए जारी की जरूरी हिदायतें

उन्होंने आगे बताया कि इसके अतिरिक्त मुक्त विद्यालय(फै्रश/रि-अपीयर/सी.टी.पी.), कम्पार्टमैंट, अंक सुधार, अतिरिक्त विषय एवं स्वयंपाठी पूर्ण विषय परीक्षार्थी भी अपना प्रवेश-पत्र बोर्ड वेबसाइट पर दिये गये लिंक से पिछले अनुक्रमांक/नाम, पिता का नाम, माता का नाम एवं मुक्त विद्यालय-फै्रश श्रेणी के परीक्षार्थी अपने रजिस्ट्रेशन नं0 भरते हुए डाउनलोड कर सकते हैं।

हरियाणा बोर्ड ने वार्षिक परीक्षाओं के समय में बदलाव करते हुए जारी की जरूरी हिदायतें

स्कूल संचालक विद्यालय की लॉगिन आई.डी. पर अपलोड किये गये आवश्यक दिशा-निर्देशों को पढ़ते हुए उनका पालन करने का प्रमाण-पत्र देते हुए प्रवेश-पत्र डाउनलोड करेंगे। बता दें कि परीक्षार्थी प्रवेश-पत्र का रंगीन प्रिंट आऊट ए-4 साईज पेपर पर ही निकालें। मुखिया/स्वयंपाठी परीक्षार्थी को रंगीन प्रवेश-पत्र पर आवेदन-पत्र भरते समय स्कैन किया गया फोटो चिपकाकर सत्यापित करवाना होगा। इसके बिना परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
परीक्षार्थी प्रवेश-पत्र का रंगीन प्रिंट लेने के बाद प्रवेश पत्र पर दिए गए अपने विवरण अच्छे से जांच लें। यदि विवरणों में कोई त्रुटि है तो तुरंत बोर्ड कार्यालय में सम्पर्क करते हुए 12 अप्रैल, 2021 से 15 अप्रैल तक शुल्क 300/-रूपये के साथ संशोधन करवा लें। परीक्षा समाप्ति उपरांत फोटो, हस्ताक्षर व किसी अन्य विवरण में त्रुटि बारे किसी प्रतिवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

हरियाणा बोर्ड ने वार्षिक परीक्षाओं के समय में बदलाव करते हुए जारी की जरूरी हिदायतें

उन्होंने आगे बताया कि यदि किसी विद्यालय/स्वयंपाठी परीक्षार्थी के अनुक्रमांक किसी कारणवश रोके गये हैं वे किसी भी कार्यदिवस में बोर्ड कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से आकर दस्तावेज उपलब्ध करवाते हुए प्रवेश-पत्र जारी करवा सकते हैं। सभी नियमित परीक्षार्थी विद्यालय वर्दी में विद्यालय आई.डी. कार्ड/मूल आधार कार्ड एवं स्वयंपाठी परीक्षार्थी मूल आधार कार्ड सहित परीक्षा केन्द्र पर आयेगें।

उन्होंने बताया कि यदि किसी दिव्यांग परीक्षार्थी को लेखक की सुविधा लेनी है तो 12 अप्रैल, 2021 तक बोर्ड कार्यालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी किया गया मेडिकल प्रमाण-पत्र, लेखक की सत्यापित दो फोटो एवं लेखक हेतु प्रार्थना-पत्र इत्यादि सम्बन्धित दस्तावेज लेकर लेखक हेतु अनुमति पत्र लेना आवश्यक होगा। बोर्ड की अनुमति पत्र के बिना लेखक मान्य नहीं होगा। इसके अतिरिक्त dyscalulia(डिसकैलकुलिया)से पीडि़त परीक्षार्थी यदि लेखक की सुविधा नहीं लेता है तो उस परीक्षा केन्द्र पर सामान्य कैलकुलेटर ले जाने की अनुमति होगी, उस परीक्षार्थी के पास मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी किया गया प्रमाण-पत्र होना आवश्यक होगा।

हरियाणा बोर्ड ने वार्षिक परीक्षाओं के समय में बदलाव करते हुए जारी की जरूरी हिदायतें
शहीद सैनिकों के आश्रित, दिव्यांग परीक्षार्थी जो परीक्षा केन्द्र बदलना चाहते हैं एवं खिलाड़ी परीक्षार्थी जो देश विदेश खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के कारण परीक्षा बाद में देना चाहते हैं उनकी सूचना बोर्ड कार्यालय में 12 अप्रैल, 2021 तक उपलब्ध करवानी होगी। परीक्षार्थियों का परीक्षा केन्द्र पर इलैक्ट्रोनिक्स उपकरण जैसे-मोबाइल, कैलकुलेटर आदि का उपयोग वर्जित होगा।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सभी परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे सरकार द्वारा जारी हिदायतों की पालन करते हुए परीक्षा केन्द्र पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाकर ही परीक्षाकेन्द्र में आएं। परीक्षार्थियों को अपने साथ पारदर्शी हैड सैनेटाइजर एवं स्वयं के पीने का पानी की बोतल साथ लेकर आना होगा।

किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर बोर्ड वेबसाइट पर जारी हैल्पलाइन नं० 01664-254300, 254308, 254309, सैकेण्डरी शाखा की ई-मेल assec@bseh.org.in , सीनियर सैकेण्डरी शाखा की ई-मेल assrs@bseh.org.in व मुक्त विद्यालय की ई-मेल ashos@bseh.org.in पर तुरन्त सम्पर्क करते हुए समाधान करवाना सुनिश्चित करें।

 

हरियाणा बोर्ड ने वार्षिक परीक्षाओं के समय में बदलाव करते हुए जारी की जरूरी हिदायतें

Latest News

Featured

You May Like