हरियाणा बोर्ड का बड़ा ऐलान! मूल्यांकन पैटर्न में किया बड़ा बदलाव, नतीजों पर पड़ेगा सीधा असर
Haryana News:भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. बोर्ड इस बार बड़ा बदलाव करते हुए सीबीएसई पैटर्न पर उत्तर- पुस्तिकाएं जांच कर रहा है. इसके साथ ही, सबसे बड़ी बात यह है कि इस बार इंटरनेल असेसमेंट और थ्योरी के नंबर भी जोड़े जा रहें हैं. इसके बाद ही, परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा.
रिजल्ट पर दिखेगा सीधा असर
हरियाणा शिक्षा बोर्ड के इस फैसले का सीधा असर कक्षा 10वीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम पर देखने को मिलेगा. इस बदलाव से लगभग 90% छात्र पास हो सकते हैं.
यानि अब तक के परिणामों के औसत से लगभग 30% रिजल्ट में बढ़ोतरी होगी, जिससे बच्चों को कक्षा ग्यारहवीं में एडमिशन मिलने में आसानी हो सकेगी.
रिजल्ट में बढ़ोतरी के आसार
पिछले पांच सालों के आंकड़ों पर गौर करें तो हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी का कक्षा 10वीं का औसत वार्षिक परीक्षा परिणाम 60 से 65% तक ही रहा है.
बोर्ड के इस नए बदलाव से अब रिजल्ट में 30% तक की बढ़ोतरी के आसार बनेंगे. जिसके बाद वार्षिक परीक्षा परिणाम 90 प्रतिशत तक आने के आसार हैं.
बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि इस बार परीक्षा परिणाम को डीजी लॉकर से जोड़ दिया जाएगा ताकि किसी भी परीक्षार्थी को अगली कक्षा में एडमिशन के दौरान किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े.