Haryana Accident News: बच्ची के जन्मदिन पर घर में छाया मातम, केक लेने गई मां पर चढ़ा कैंटर, मौके पर मौत

Accident News: करनाल में नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। इस हादसे में एक महिला सुप्रिया की मौत हो गई। सुप्रिया अपनी बेटी के साथ उसका जन्मदिन मनाने के लिए सीकरी गांव से करनाल हवेली आ रही थी। इस हादसे में बच्ची और उसकी आंटी घायल हुई हैं।
पिता ने कनाडा से की बेटी को वीडियो कॉल
महिला बच्ची के लिए केक लेने गई थी। परिवार के सदस्य तैयार होकर करनाल की हवेली में जन्मदिन मनाने के लिए पहुंच गए हैं। सब कुछ तैयार है। पिता ने कनाडा से बेटी को वीडियो कॉल पर विश करना है। बेटी के लिए कोरियर के जरिये एक गिफ्ट भी भिजवाना था।
मां ला रही थी गुड़िया वाला केक
मां ने बड़ी शिद्दत से बेटी के लिए गुड़िया वाला केक बनवाया था। मां सुप्रिया बेटी लीजा और एक और महिला स्कूटी पर केक लेकर निकलते हैं और हाईवे के जरिये करनाल में हवेली पर पहुंच रहे थे, लेकिन अचानक से तरावड़ी के पास एक हादसा हो गया और एक कैंटर स्कूटी को टक्कर मार देता है।
कैंटर चालक फरार
वहीं ड्राइवर कैंटर छोड़कर फरार हो गया। कैंटर का टायर बेटी की मां सुप्रिया के ऊपर चढ़ गया। साथ ही बच्ची और एक अन्य महिला को चोट आई है। गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां सुप्रिया ने दम तोड़ दिया।