Jobs Haryana

Harishankar Tiwari Passed Away: यूपी के नेता हरिशंकर तिवारी का निधन, पूरे गोरखपुर में छाया मातम

 | 
SAI BABA

Harishankar Tiwari Passed Away: उत्तर प्रदेश सरकार में पांच बार कैबिनेट मंत्री और राजनीति के बाहुबली नेता पंडित हरिशंकर तिवारी का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया। मंगलवार की शाम अपने आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली। निधन की सूचना मिलते ही धर्मशाला स्थित उनके आवास पर समर्थकों की भीड़ जुट गई। अपने पीछे वे दो बेटे और एक बेटी छोड़ गए हैं। निधन की सूचना मिलते ही उनके घर और गोरखपुर हाता पर समर्थकों की भीड़ जुट गई है।

Hari Shankar Tiwari Death पूर्वांचल के बाहुबली नेता पंडित हरिशंकर तिवारी का  निधन लंबे समय से थे बीमार - Hari Shankar Tiwari Death Bahubali of  Purvanchal Pandit Harishankar Tiwari passed away

बुधवार की सुबह उनका शव दर्शनार्थ के लिए परिसर में रखा जाएगा। इसके बाद बड़हलगंज स्थित गांव टांडा ले जाया जाएगा। वहां से शव को नेशनल इंटर कॉलेज में दर्शनार्थ रखा जाएगा। इस कॉलेज के वे प्रबंधक भी रहे हैं। बड़हलगंज स्थित मुक्तिधाम पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Gangs of Poorvanchal: कौन हैं गोरखपुर के हरिशंकर तिवारी, जानें कैसे  पूर्वांचल में राजनीति का हुआ अपराधीकरण

बता दें कि पूर्वांचल के ब्राह्मणों में अच्छी पैठ रखने वाले पंडित हरिशंकर तिवारी ऐसी शख्सियत थे, जो पांच बार कैबिनेट मंत्री रहे। सूबे में किसी भी राजनीतिक दल की सरकार आई, उसने अपनी कैबिनेट में उन्हें जगह दी। छह बार विधायक रहे तो पांच बार उन्हें कैबिनेट मंत्री बनने का मौका मिला था।

Latest News

Featured

You May Like