Jobs Haryana

GSERC Recruitment 2021- टीचिंग लाइन में करना चाहते हैं नौकरी, तो जल्द करें आवेदन, 5689 शिक्षण सहायक पदों पर भर्ती

Jobs Haryana Gujarat Saikshanik Staff Bharti लंबे समय से शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे युवकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है | शिक्षण सहायक की भर्ती को लेकर आवेदन किए जा रहे हैं | जो भी इच्छुक उम्मीद्वार इन पदों को लेकर आवेदन करना चाहता है वो अधिकारिक वेबसाइट पर विसिट कर
 | 
GSERC Recruitment 2021- टीचिंग लाइन में करना चाहते हैं नौकरी, तो जल्द करें आवेदन, 5689 शिक्षण सहायक पदों पर भर्ती

Jobs Haryana 

Gujarat Saikshanik Staff Bharti लंबे समय से शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे युवकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है | शिक्षण सहायक की भर्ती को लेकर आवेदन किए जा रहे हैं | जो भी इच्छुक उम्मीद्वार इन पदों को लेकर आवेदन करना चाहता है वो अधिकारिक वेबसाइट पर विसिट कर आवेदन करने में सक्ष्म है | अधिकारिक वेबसाइट gser.in  पर ऑनलाइन आवेदन पत्र के जरिए उम्मीद्वार आवेदन कर पाएंगे | आप की जानकारी के लिए बता दें कि हिंदी, अंग्रेजी, कॉमर्स समेत कई विषयों पर ये भर्ती निकाली गई है | जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 5689 शिक्षण सहायक की भर्ती की जानी है |

GSERC Recruitment 2021- टीचिंग लाइन में करना चाहते हैं नौकरी, तो जल्द करें आवेदन, 5689 शिक्षण सहायक पदों पर भर्ती

कब करें आवेदन ?

जो भी उम्मीद्वार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहता है उसे तय तारीख तक आवेदन करना होगा | 18 तारीख से आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है |जिसकी पूरी जानकारी ऑफिशयल वेबसाइट पर भी उपलब्ध है | शिक्षण सहायक (माध्यमिक) पदों के लिए 27 जनवरी 2021 तक आवेदन करना होगा । साथ ही जो उम्मीद्वार शिक्षण सहायक (उच्च माध्यमिक) पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें 24 जनवरी तक आवेदन करना होगा |

GSERC Recruitment 2021- टीचिंग लाइन में करना चाहते हैं नौकरी, तो जल्द करें आवेदन, 5689 शिक्षण सहायक पदों पर भर्ती

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीद्वार ध्यान दें कि इन पदों के लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं जिसके तहत किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय निर्धारित शैक्षणिक योग्यता रखने वाले साल 2018 में स्टेट बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन की टीईटी परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे |

इस बात पर भी दें ध्यान

शिक्षण सहायक के पदों पर कुल 5689 भर्तियां निकाली गई हैं जिन्हें विषयवार विभाजित किया है जिसके अनुसार

उच्च माध्यमिक

खाता और वाणिज्य – 454 पद

जीव विज्ञान – 111 पद

रसायन विज्ञान – 118 पद

कंप्यूटर – 26 पद

अर्थशास्त्र – 282 पद

अंग्रेजी – 633 पद

भूगोल – 129 पद

गुजराती – 253 पद

हिंदी – 69 पद

इतिहास – 40 पद

कृषि विद्या – 4 पद

मैथ्स – 64 पद

दर्शन – 161 पद

भौतिकी – 110 पद

मनोविज्ञान – 193 पद

संस्कृत – 146 पद

समाजशास्त्र – 334 पद

सांख्यिकी – 254 पद

वहीं अगर माध्यमिक विषयों की बात करें तो :-

कंप्यूटर – 72 पद

अंग्रेजी: 446 पद

गुजराती: 241 पद

हिंदी: 81 पद

कृषि विद्या: 5 पद

गणित / विज्ञान: 1067 पद

संस्कृत: 94 पद

सामाजिक विज्ञान: 301 पद

संस्कृत – 5 पद

सामाजिक विज्ञान – 373 पद  भरे जाने हैं |

दरअसल, गुजरात सरकार की ओर से ये भर्तियां निकाली गई हैं जिसको लेकर उम्मीद्वारों से अपील की जाती है कि वो आवेदन से पूर्व एक बार जारी नोटिफिकेशन जरूर देख लें जिस पर संपूर्ण जानकारी दी गई है | राज्य सरकार के अंतर्गत कई माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के लिए ये भर्तियां हैं |

 

 

Latest News

Featured

You May Like