Jobs Haryana

हरियाणा में ग्रुप सी (Group C Vacancy) के पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें आवेदन संबंधी जरूरी जानकारी

Jobs Haryana, Group C Vacancy in Haryana इंडियन एयरफोर्स अंबाला ने अंबाला में युवाओं को सरकारी नौकरी में लगने का एक बहुत बड़ा अवसर प्रदान किया है। भारतीय वायुसेना ने मैस स्टाफ, कुुक, स्टाेर कीपर, एमटीएस समेत कई पदो पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। 10वीं पास इन पदों के लिए आवेदन कर
 | 
हरियाणा में ग्रुप सी (Group C Vacancy) के पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें आवेदन संबंधी जरूरी जानकारी
Jobs Haryana, Group C Vacancy in Haryana 

इंडियन एयरफोर्स अंबाला ने अंबाला में युवाओं को सरकारी नौकरी में लगने का एक बहुत बड़ा अवसर प्रदान किया है। भारतीय वायुसेना ने  मैस स्टाफ, कुुक, स्टाेर कीपर,  एमटीएस समेत कई पदो पर भर्ती  के लिए अधिसूचना जारी की है। 10वीं पास इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने का तरीका ऑफलाइन तय किया गया है। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले जारी की गई अधिसूचना ध्यानपूर्वक पढने के बाद ही आवेदन करें।
Indian Airforce Gurugram has provided a huge opportunity to the youth in Gurugram to get into government jobs. Indian Air Force has issued a notification for the recruitment of many posts including Mess Staff, Cook, Star Keeper, MTS. 10th pass can apply for these posts. The mode of applying has been decided offline. Candidates should apply only after carefully reading the notification issued before applying.

महत्वपूर्ण तिथि (Important Date for Group C Vacancy)

भर्ती के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र 16 जून 2021 तक या उससे पहले

Air Officer Commanding, Airforce Station, Ambala Cantt
– 133001 [Hr]के पते पर सभी आवश्यक दस्तावेजों कि स्वयं सत्यापित प्रतिलिपिओ के साथ डाक के माध्यम से भेज दे।

आयु सीमा (Age Limit for Group C Vacancy)

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले युवाओं की आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। तथा आयु की गणना 03 मई 2021 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार कुछ छूट भी दी जाएगी।

योग्यता (Qualification for Group C Vacancy)

मैस स्टॉफ

इन पदों पर भर्ती होने वाले उम्मीदवार दसवीं पास होने चाहिए।

वेतनमान- इन पदों पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों के लिए वेतनमान 18000-56900/ रूपये तय किया गया है।

नौकरी – क्लर्क के पदों पर निकली भर्ती, 45 साल तक के उम्मीदवार करें आवेदन

पदों का विवरण (Post Detail)


कुक

स्टोरकीपर

मल्टीटास्क

मेस स्टाफ व हाउसकीपिंग स्टाफ

आवेदन पत्र (for Group C Vacancy)

इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र या तो शहर के फार्म विक्रेता से प्राप्त करें या फिर यहाँ से डाउनलोड करे Click Here।

आवेदन शुल्क (Reg. Fee for Group C Vacancy)

उपरोक्त पदों के लिए कोई भी शुल्क दे नहीं है अर्थात यह निशुल्क भर्ती होगी।

आवेदन भेजने का पता

आवेदन के साथ भेजे जाने वाले दस्तावेज

मूल प्रमाण पत्रों को आवेदन के साथ नहीं भेजना चाहिए तथा निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की प्रतिलिपि को आवेदन के साथ भेज दे

शैक्षिक व व्यावसायिक योग्यता के प्रमाण पत्र
जन्मतिथि हेतु प्रमाण पत्र
यदि उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से संबंधित है तो जाति प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि
एक स्वयं का डाक पता लिखा 10 की टिकट लगा लिफाफा
यदि उम्मीदवार को कोई अनुभव है तो अनुभव प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि
दिव्यांग/ ईडब्ल्यूएस /भूतपूर्व सैनिक होने पर संबंधित प्रमाण की प्रतिलिपि
दो अतिरिक्त पासपोर्ट साइज फोटो

अन्य सामान्य निर्देश

आवेदन वाले लिफाफे पर एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ और कैटेगरी अवश्य लिखें।
आवेदन के सभी कॉलम स्पष्ट व अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में भरे जाएं।
आवेदन में किसी भी प्रकार की कटिंग या ओवर राइटिंग न करें।
यदि उम्मीदवार एक से अधिक पदों के आवेदन के लिए इच्छुक है तो अलग-अलग पदों के लिए अलग आवेदन का प्रयोग करें।
आवेदन के सभी कोलम उचित प्रकार से भरे जाएं तथा जो कॉलम उम्मीदवार से संबंधित नहीं है उसमें लागू नहीं N। A भरा जाना चाहिये।
सभी पदों के लिए सामान्य वर्ग में आवेदन करें।सामान्य वर्ग में आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के आवेदको को कोई अन्य लाभ नहीं मिलेगा।
आवेदन में यूनिट के नाम में Western air command unit लिखें।
ऊपर दी गई जानकारी आवेदक के लिए सूचनार्थ है। किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए वेबसाइट जिम्मेदार नहीं है कृपया फॉर्म भरने से पहले आधिकारिक वेबसाइट से पूरी जानकारी पढ़ ले।

आवश्यक सूचना- जिन भी उम्मीदवारों ने पहले आवेदन कर दिया है उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।

नौकरी – रोहतक (Rohtak Vacancy) में डिग्री पास के लिए निकली भर्ती, इंटरव्यू के आधार पर होगा सिलेक्शन

नोटिफिकेशऩ – यहां देखें

आवेदन पत्रयहां क्लिक करें

Latest News

Featured

You May Like