Jobs Haryana

बिजली के बिल से हैं परेशान? यह योजना कर सकती है काम आसान, फटाफट करें आवेदन

 | 
mhohar jy9oti yojana

प्रदेश के लोगों की जेब को थोड़ी राहत देने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मनोहर ज्योति योजना हरियाणा की शुरूआत की है। इस योजना का उद्देश्य प्रदेश के लोगों का खर्च कम करना है।

इस योजना के अंतर्गत लोगों के घरों की छत पर सोलर लाइट इनस्टॉल की जाएगी जिससे कि सूरज की किरणों के प्रभाव से बिजली के साधन चल सकेंगे। इस योजना का लआभ केवल हरियाणा के लोग ही उठा सकते हैं।

इसके लिए आवेदक को कहीं जाने की जरुरत नहीं है। उन्हें केवल ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना है।

हरियाणा मनोहर ज्योति योजना का उद्देश्य–

इस योजना का उद्देश्य सोलर लाइट सिस्टम यानि कि अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देना है। इस योजना के अंतर्गत सोलर लाइट सिस्टम लगाने वाले लोगों को सरकार की ओर से 17125 रूपए की राशि सब्सिडी के तौर पर दी जायेगी। इस योजना के तहत सोलर लाइट सिस्टम घरों की छत पर लगाए जाएंगे। इसकी मदद से सारे बिजली से चलने वाले उपकरण इस्तेमाल किये जा सकेंगे। सोलर लाइट से बिजली का खर्च बचेगा और काम भी आसान हो जायेगा। साथ ही साथ इससे लोगों को अच्छा खासा मुनाफा होगा। 

सोलर लाइट सिस्टम से जुड़ी जरुरी जानकारी– 

  • यह सिस्टम लिथियम की बैटरी से चलता है। यह बैटरी लंबे समय तक चलती है। इसमें आपको ज़्यादा खर्च नही उठाना पड़ता। यह सोलर लाइट सिस्टम घरों की छतों पर लगाये जातें है।
  • सोलर लाइट सिस्टम के ज़रिये 1 किलोवाट से लेकर 500 किलोवाट तक बिजली का उत्पाद किया जा सकता है। यह लंबे समय तक और बिना किसी रूकावट के बिजली प्राप्त करने में सहायक है।
  • सोलर लाइट की मदद से अच्छी खासी बिजली का उत्पादन किया जा सकता है। इसमें आप तीन एलईडी लाईट, एक पंखा और एक प्लग आसानी से चला सकते हैं।
  • सोलर लाइट सिस्टम को लगाने के लिए कुल 22500 रुपयों का खर्चा उठाना होगा। लेकिन अच्छी बात यह है कि इसके लिए सरकार अब 15000 रुपयों की सराहनीय सब्सिडी राशि प्रदान कर रही है। इसकी वजह से अब उपभोक्ता को  7500 रुपए ही अपनी जेब से खर्च करने पड़ेंगे।

हरियाणा मनोहर ज्योति योजना के लिए जरुरी दस्तावोज- 

  • स्थानीय प्रमाण पत्र – यह योजना सिर्फ हरयाणा के मूल निवासियों के लिए है। आवेदक को अपना स्थानीय प्रमाण पत्र देना होगा।
  • बैंक पासबुक की जानकारी – उपभोक्ता को सब्सिडी की राशि उसके खाते में स्थानांतरित कर दी जायेगी। इस प्रक्रिया के लिये खाते की जानकारी आवश्यक है।
  • आधार लिंक खाता – खाते से आधार लिंक होना चाहिए। इसकी सहायता से सरकार पुष्टि करती है कि लाभ की राशि लाभार्थी के खाते में जमा हो रही है या नहीं।
  • अन्य ज़रूरी प्रमाण पत्र – यदि किसी अन्य दस्तावेज़ की ज़रुरत हो तो उसे भी संलग्न कर दें।

मनोहर ज्योति योजना के लिए ऐसे करें आवेदन-

  • मनोहर ज्योति योजना के लिए आवेदकों को हरियाणा सरकार के आधिकारिक वेबसाइट http://saralharyana.gov.in पर जाना होगा।
  • इच्छुक आवेदक को सबसे पहले इस पोर्टल पर रजिस्टर करने के बाद लॉगिन करना होगा।
  • इसके बाद मनोहर ज्योति योजना का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी।
  • अगर खुद आवेदन न करना चाहें तो सेवा केंद्र में केवल दस रुपये देकर आवेदन किया जा सकता है।

Latest News

Featured

You May Like