Jobs Haryana

मेरी फसल, मेरा ब्यौरा योजना के तहत रजिस्ट्रेशन शुरू, घर बैठे ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

 | 
Haryana Meri Fasal Mera Bayora Yojna

Haryana Meri Fasal Mera Bayora Yojana

कोरोना महामारी ने देश के हर वर्ग के व्यक्ति की कमर तोड़ दी है। केंद्र व राज्य सरकारें अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की पूरजोर कोशिश कर रही हैं।

इसी क्रम में हरियाणा सरकार की मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना प्रदेश के किसनों को लाभान्वित करेगी। योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

आपको बता दें कि, केंद्र का लक्ष्य साल 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करना है। इस पार्टल के माध्यम से हरियाणा सरकार कोरोना काल में भी किसानों से गेहूं और सरसों खरीदेगी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण होना अनिवार्य है।

क्या है मेरी फसल, मेरा ब्यौरा योजना?  

हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को फसल का सही दाम दिलवाने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा नाम का पोर्टल शुरू किया गया है । इस पोर्टल पर किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं । जिसके बाद वें सरकारी मंडियों में अपनी फसल बेच पाएंगे।

मेरी फसल, मेरा ब्यौरा से जुड़ी अहम जानकारी-   

  • किसान का पंजीकरण , फसल का पंजीकरण और खेत का ब्यौरा ऑनलाइन दर्ज होगा।
  • किसानों के लिए एक ही जगह पर सारी सरकारी सुविधाओं की उपलब्धता और समस्या निवारण के लिए एक अनूठा प्रयास।
  • फसल की बिजाई-कटाई का समय और मंडी संबंधित जानकारी उपलब्ध करना।
  • कृषि संबंधित जानकारियाँ समय पर उपलब्ध करवाई जाएंगी।
  • खाद्य ,बीज ,ऋण एवं कृषि उपकरणों की सब्सिडी समय पर उपलब्ध कराना।
  • किसानों को आत्महत्या करने से बचाना।
  • प्राकृतिक आपदा-विपदा के दौरान सही समय पर सहायता दिलाना।

मेरी फसल, मेरा ब्यौरा योजना के लाभ-

  • बोई जाने वाली फसलों की जानकारी प्राप्त करने तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों को देने के लिए प्रदेश सरकार ने राज्य स्तरीय फसल ई-सूचना नामक वैब पोर्टल लॉन्च किया है।
  • कार्यरत वीएलई सभी किसानों की फसलों का ब्यौरा ऑनलाइन दर्ज करवाएंगे |
  • वीएलई को इस कार्य के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सीधे उसके खाते में भुगतान किया जाएगा।
  • वीएलई के अलावा किसान अपने स्तर पर खुद इंटरनेट के माध्यम से (fasal.haryana.gov.in) को खोलकर भी अपनी फसलों का ब्यौरा ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं।
  • इस पोर्टल पर आने वाली सूचनाओं को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के साथ सांझा किया जाएगा।
  • किसानों द्वारा अपलोड की जाने वाली सूचना किसी अन्य कानूनी क्लेम में प्रयोग नहीं की जा सकेगी।
  • इसके अलावा जमाबंदी संबंधी डाटा भी पटवारियों द्वारा सांझा किया जाएगा।
  • इससे किसानों की फसलों की खरीद प्रक्रिया आसान हो जाएगी।
  • खरीफ फसलों का ब्यौरा किसान ऑनलाइन दे सकते हैं।

मेरी फसल, मेरा ब्यौरा योजना के लिए जरुरी दस्तावेज- 

  • आधार कार्ड
  • जमीन की जानकारी के लिए नक़ल की कॉपी /फारद की कॉपी से अपना मुरब्बा नंबर खसरा नंबर देख कर भरें |
  • फसल के नाम /किस्में /बुआई का समय
  • बैंक की पासबुक की कॉपी

मेरी फसल, मेरा ब्यौरा योजना के लिए ऐसे करें आवेदन- Registration process of Haryana Meri Fasal Mera Bayora Yojna

  • येजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट fasal.haryana.gov.in पर जाना होगा।
  • आप रजिस्ट्रेशन से पहले वीडियो देख कर भी इस के बारे में जानकारी ले सकते है।
  • पंजीकरण करने के लिए वेबसाइट पर जाकर “पंजीकरण (क्लिक करें)” लिंक पर क्लिक करें।
  • ऐसा करने के बाद किसान पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा।
  • रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी सही से भरें।
  • सारी सुचना सही से भरने के बाद पंजीकरण फॉर्म सबमिट कर दीजिये।
  • पंजीकरण हो जाने के बाद आप पंजीकरण संख्या व अन्य जानकारी संभाल कर रख लें।

Latest News

Featured

You May Like