Jobs Haryana

Rail Kaushal Vikas Yojana: रेल कौशल विकास योजना के लिए 10वीं पास करें आवेदन

 | 
Rail-Kaushal-Vikas-Yojana

Rail Kaushal Vikas Yojana : युवा वर्ग की बेरोजगारी की समस्या को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा रेल कौशल विकास योजना की शुरुआत की गई हैं.

जिसका उद्देश्य युवा वर्ग को आत्म निर्भर और स्वावलंबी बनाना हैं. Rail Kaushal Vikas Yojana क्या हैं? यदि आप इस योजना के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े.

Rail Kaushal Vikas Yojana के माध्यम से युवा वर्ग अपनी शिक्षा पूरी करके निःशुल्क कौशल शिक्षा प्रशिक्षण देकर नये उद्योगों में रोजगार के अवसर प्राप्त करेंगे जिससे वे स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनेंगे.

इस योजना का संचालन रेल मंत्रालय द्वारा की जाएगी. इस योजना में कम से कम 50,000 युवा वर्ग को 100 घंटे का प्रशिक्षण दी जाएगी. प्रशिक्षण लेने के बाद सभी को सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा जिससे युवाओं को रोजगार के नये अवसर प्राप्त होंगे. रेल कौशल विकास योजना के उद्देश्य

Rail Kaushal Vikas Yojana का मुख्य उद्देश्य युवा वर्ग को रोजगार प्रदान करना हैं. जिससे युवा वर्ग आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बन सकें. यह Kaushal Vikas Yojana Udyog पर आधारित होंगी.

इस योजना के अंतर्गत निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिससे बेरोजगारों को अपनी रूचि के अनुसार कौशल को निखारने का मौका मिलेंगा.

जिससे युवा वर्ग को अपने जीवन स्तर को सुधारने में आसानी होंगी. इसके अलावें देश में युवा वर्ग राष्ट्र निर्माण में मजबुत सहायता प्रदान करेंगे.

Rail Kaushal Vikas Yojana का लाभ उठाने के लिए सभी इच्छुक अभ्यर्थी 05.01.2022 (00:00 hrs.) से 18.01.2022 (23:59 hrs.) तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी नीचे दी गई हैं.

Rail Kaushal Vikas Yojana में कौन-कौन सी ट्रेड शामिल की गयी हैं?

Railway Kaushal Vikas Yojana में जो ट्रेड शामिल किये गये है वह इस प्रकार है.

इलेक्ट्रीशियन (Electrician)

फिटर (Fitter)

मशीनिस्ट (Machinist)

वेल्डर (Welder)

Railway Kaushal Vikas Yojana की विशेषताएं

Railway Kaushal Vikas Yojana निम्नलिखित बिंदुओं द्वारा बताया गया हैं. जो कि इस प्रकार हैं.

यह योजना केंद्रीय रेल विभाग (मंत्रालय) द्वारा संचालित की गयी है.

इस योजना के द्वारा युवा वर्ग को Rojgar मिलेगा.

इस योजना से देश के युवा वर्ग आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनेंगे.

देश के युवा वर्ग इस प्रशिक्षण के बाद रोजगार के नये अवसर प्राप्त कर सकेंगे.

यह प्रशिक्षण में कम से कम 100 घंटे की होगी.

कम से कम 50,000 युवा और युवतियों को प्रशिक्षण दिए जाएंगे.

इस योजना के माध्यम से युवाओं और युवतियों को औद्योगिक प्रशिक्षण मिलेगा.

प्रशिक्षण पूरा करने के बाद सभी को सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा.

Railway Kaushal Yojana के तहत युवाओं को विभिन्न प्रशिक्षण केन्द्रों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जायेंगा

Railway Kaushal Vikas Yojana के मुख्य तथ्य और पात्रता 

Railway Kaushal Vikas Yojana के अंतर्गत जो भी युवक-युवती प्रशिक्षण लेना चाहते हैं उनके लिए पात्रता रखा गया हैं, जो कि इस प्रकार हैं.

इस योजना का लाभ लिए आवेदक की उम्र 18 से 35 के बीच होनी चाहिए.

आवेदक भारत का स्थाई निवासी होने चाहिए.

आवेदक दसवीं पास होने चाहिए.

सभी को 10वीं के मार्क्स के अनुसार और ट्रेड के विकल्प के अनुसार मेरिट लॉस्ट बना चयन किया जाएगा.

अभ्यर्थी रेलवे विभाग में नौकरी पाने का किसी तरह का भी दावा नहीं कर सकता हैं.

अभ्यर्थी के प्रशिक्षण में कम से कम 75 प्रतिशत उपस्थित होना अनिवार्य है.

प्रशिक्षण की अवधि कम से कम 100 घंटे अथवा तीन सप्ताह की निर्धारित की गयी हैं.

प्रशिक्षण के बाद सभी अभ्यर्थी को एक परीक्षा देना होगा. जिसमें लिखित परीक्षा में कम से कम 55 प्रतिशत और प्रैक्टिकल में 60 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होंगा.

यह योजना पूरी तरह से बिल्कुल निःशुल्क है लेकिन अभ्यर्थी को अपने रहने खाने की व्यवस्था स्वयं ही करनी पड़ेगी.

अभ्यर्थी को किसी प्रकार का कोई भत्ता नहीं दिया जाएगा.

Rail Kaushal Vikas Yojana Important Document

आधार कार्ड

निवास प्रमाण पत्र

Email ID

आय प्रमाण पत्र

आयु का प्रमाण पत्र

दसवीं कक्षा की मार्कशीट

वोटर आईडी कार्ड

पासपोर्ट साईज फोटो

मोबाइल नंबर

Rail Kaushal Vikas Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले RKVL Yojana की आधिकारिक वेबसाईट पर जाए.

होमपेज पर “Apply Here” के विकल्प को खोज कर उस पर क्लिक करें.

इसके बाद आवेदक को Signup करना होगा. Signup करने के बाद आपका आवेदन फार्म खुल जाएगा.

इसके बाद ऑनलाइन आवेदन में मांगा गया सभी जानकारी को एक-एक करके भरना होगा.

इसके बाद आपको Complete Your Profile के लिंक पर क्लिक करना होगा.

इसके बाद लॉगिन जानकारी देकर आपको Login कर लेना हैं.

इसके पश्चात् आपको पूछी गए सभी जानकारियों को भरना होगा और अपने सभी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा.

इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर अपना RKVL आवेदन फॉर्म पूरी तरह से ऑनलाइन सबमिट कर दे.

इस तरह ऊपर बताये गए तरीके से Railway Kaushal Vikas Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे.

Rail Kaushal Vikas Yojana Application Form Download

RKVY योजना के लिए ऑफलाइन माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता हैं. इसके लिए आपको Railway Kaushal Vikas Yojana Application Form Download करना होगा. फॉर्म डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें.

आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के पश्चात उसे अच्छे से भरे और जरूरी दस्तावेज़ इसके साथ सलग्न कड़े. इसके बाद आवेदन फॉर्म को सम्बंधित विभाग में जमा करा दे. इस प्रकार आप Railway Kaushal Vikas Yojana के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Direct Links for Rail Kaushal Vikas Yojana Apply Online

RKVY Online Registration
RKVY Apply Online

Click Here

RKVY Application Form Download

Click Here

RKVY Official Website

Click Here

rkvy scheme, rail kaushal vikas yojana apply online, rail kaushal vikas yojana 2022, pradhan mantri krishi vikas yojana, rail kaushal vikas yojana application form, rkvy online application, rkvy scheme details, rkvy application form, rail kaushal vikas yojana online apply, indian railway kaushal vikas yojana, kaushal vikas yojana2022, haryana kaushal rojgar nigam registration, haryana kaushal rojgar nigam official website, haryana kaushal rojgar nigam limited, haryana kaushal rojgar nigam apply online, haryana kaushal rojgar nigam limited registration, haryana kaushal rojgar nigam registration link, haryana kaushal rojgar nigam registration login, haryana kaushal rojgar nigam registration 2022, haryana kaushal rojgar nigam portal registration 2022 / login

Latest News

Featured

You May Like