Jobs Haryana

अब आपके परिवार की लाखों में होगी सालाना आय, इस योजना से सुधरेंगे हालात

 | 
Haryana Antyodya Parivar Yojana

प्रदेश के सभी लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए हरियाणा सरकार ने एक बेहतरीन योजना की शुरूआत की है। इस योजना का नाम है मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार योजना।

इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के जीवन स्तर को पहले से बेहतर बनाया जाएगा। इसके लिए सरकार द्वारा इन परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

क्या है मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार योजना-  

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कहना है कि अंत्योदय परिवार योजना के तहत प्रदेश के 50 हजार रुपए तक वार्षिक आय वाले एक लाख परिवारों के जीवन स्तर में सुधार लाया जाएगा।

इसके लिए उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जाएगा। सीएम खट्टर ने कहा कि ऐसे एक लाख परिवारों की आय का स्तर एक लाख 80 हजार रुपए तक किए जाने की योजना तैयार की गई है।

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार योजना का उद्देश्य- 

इस योजना की शुरुआत प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा की गई है। इस योजना को गरीब परिवारों के लिए लाया गया है। वो परिवार जिनकी वार्षिक आय 1 लाख रूपए से कम होगी वो इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।

इस योजना के तहत इन परिवारों की आय में वृद्धि करने का प्रयास किया जाएगा और गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का प्रयास किया जाएगा।

इसके लिए राज्य में कौशल विकास प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा जिस से सभी के लिए रोजगार के अवसर खुल सकें। साथ ही ये प्रयास भी रहेगा की सरकार प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी को कम कर सके।

क्या कहते हैं आंकड़े-  

हरियाणा राज्य में 11 लाख परिवारों की वार्षिक आय 50 हजार रुपए तक है। प्राथमिक प्रयासों की दिशा में 50 हजार रुपए वार्षिक आय वाले 11 लाख परिवारों में से प्रारंभ में एक लाख परिवारों की आय का स्तर 1 लाख 80 हजार रुपये तक किए जाने की ‘मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार योजना’ के अंतर्गत योजना तैयार की गई है।

अंत्योदय परिवार योजना की पात्रता की शर्तें-  

  • इस योजना के लिए आवेदक का हरियाणा का मूल निवासी होना आवश्यक है।
  • इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए ये आवश्यक है की आवेदनकर्ता की पारिवारिक सालाना आय 1 लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवार से सम्बन्ध रखता हो।

अंत्योदय परिवार योजना के लिए जरूरी दस्तावेज-  

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • परिवार पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

अंत्योदय परिवार योजना के लाभ व विशेषताएं- 

  • योजना  के माध्यम से प्रदेश के बेरोजगारों को रोजगार प्रदान किये जाएंगे।
  • इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा रोजगार के अवसर पैदा किये जाएंगे। और पूरा प्रयास होगा की सभी को अपने रूचि के अनुसार रोजगार प्राप्त हो सके।
  • अंत्योदय परिवार योजना के अंतर्गत सभी गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति सुधारने का प्रयास किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत सभी पात्र व्यक्तियों के लिए पहचान पत्र बनेगे जिसके लिए अब उन्हें किसी कार्यालय के चक्कर नहीं काटने होंगे।
  • बेरोजगारों के लिए रोजगार के लिए उन्हें कौशल विकास प्रशिक्षण भी दिया जाएगा जिस से वो अपने हुनर को और निखार सकें। इस से उनके लिए नए नए रोजगारों में उनके लिए अवसर खुलेंगे।
  • इस योजना को प्रदेश के 22 जिलों में शुरू किया जाएगा।

Latest News

Featured

You May Like