Jobs Haryana

Poly House and Shade Net House Subsidy Scheme 2022 : POLY HOUSE और शेड नेट हाउस निर्माण के लिए सरकार किसानों को दे रही है सब्सिडी, जानिए आवेदन करने की प्रक्रिया

 | 
POLY HOUSE

Poly House and Shade Net House Subsidy Scheme 2022 :आज के समय जलवायु परिवर्तन का असर खेती पर साफ तरीके से देखा जा सकता है। जिसका असर सीधे खेती पर पढ़ा है। हर सीजन में कोई न कोई फसल किसी न किसी प्राकृतिक आपदा का शिकार बन रही है जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पढ़ रहा है। इन सभी परिस्थितयों को देखते हुए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारें सरंक्षित खेती को बढ़ावा दे रही है। जिसके तहत सरकार किसानों को पाली हाउस खेती, प्लास्टिक मल्चिंग, शेड-नेट हाउस खेती एवं फूल फलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को अनुदान दे रही है।

सरकार राज्य के किसानो (Farmers) के आर्थिक विकास व आधुनिक खेती (Modern farming) को बढ़ावा देने एवं अतिवृष्टि , बेमोसम बरसात , ओलावृष्टि आदि प्राक्रतिक आपदाओं से बचाने के लिए Poly House & Shade Net House Subsidy Yojana (Scheme) 2021 की है। इस योजना के तहत किसानो को पॉली हाउस व शेड नेट हाउस लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाती है ताकि किसान अपनी फसलों व सब्जी की खेती को इन आपदाओं से बचा सकें तथा अपने आर्थिक हालत में सुधारे कर सकें।

पॉली हाउस व शेड नेट हाउस से कृषि (agriculture) करने को सरंक्षित खेती कहते है। पॉली हाउस व शेड नेट हाउस से खेती करना सबसे सुरक्षित माना जाता है, क्योंकि यह फसल को बरसात, आंधी, आदि से बचाती है तथा फसल (Crop) का सुरक्षित उत्पादन देती है । इस Poly House & Shade Net House Subsidy Yojana के तहत राज्य में सरंक्षित खेती को बढ़ावा देने के लिए एकीकृत बागवानी विकाश मिशन (midh) द्वारा यह योजना शुरू की गई है ताकि किसानो को Poly House & Shade Net House लगाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जा सकें।


 
Poly House and Shade Net House Subsidy Scheme 2022 का उद्देश्य


 किसानों द्वारा अथक मेहनत कर उगाई गई फसलें अधिक बरसात या कम बरसात , ओलावृष्टि, तूफान आदि की वजह से फसलें चंद पलों में ही खराब हो जाती है। इससे किसानो को लाखों का नुकसान उठाना पड़ता है और खड़ी फसलें बर्बाद हो जाती है। इन्ही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए और इनके समाधान के लिए राज्य सरकार इस Poly House & Shed Net House Subsidy Scheme को शुरू किया गया है ताकि किसान सुरक्षित तरीके से खेती कर उत्पादन में बढ़ोतरी कर सकें तथा बेमोसम की सब्जियों की पैदावार कर अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार सके।

PolyHouse & ShadeNet House Subsidy Scheme 2021 में अनुदान विवरण
Poly House & Shade Net House Subsidy Yojana में किसानो को दिए जाने वाले अनुदान का नियमानुसार विवरण इस प्रकार से है 

पॉली हाउस (Green house) निर्माण पर अनुदान – 4000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल पर पॉली हाउस लगाने के लिए कुल लागत का 50% अनुदान राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक योग्य आवेदन कर्ता को दिया जायेगा।
शेड नेट हाउस ( जाली घर ) निर्माण पर अनुदान – 4000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल पर शेड नेट हाउस लगाने पर कुल लागत का 50% अनुदान राज्य सरकार द्वारा दिया जायेगा।
पॉली हाउस/ छायादार जाली गृह में सब्जी उत्पादन पर अनुदान – पॉली हाउस या शेड नेट हाउस में उच्च गुणवता की सब्जियों के उत्पादन तथा फूलों की खेती करने पर प्रत्येक योग्य आवेदक को प्रति 4000 वर्ग मीटर की लागत का 50% अनुदान राज्य सरकार द्वारा दिया जायेगा।
Poly House & Shade Net House Subsidy Yojana 2021 में निर्धारित लक्ष्यवार विवरण
शेड नेट हाउस – Tubular structure के लिए निर्धारित जिलें व वर्ग

शेड नेट हाउस – Tubular structure के लिए निर्धारित जिलें अलीराजपुर, खरगौन, बडवानी, छतरपुर, मंडला, सामान्य व अनुसूचित जाति के लिए निर्धारित है । डिंडोरी जिला अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है।
आगरा , मालवा , रतलाम सामान्य व अनुसूचित जाति के लिए ग्वालियर, टीकमगढ़, राजगढ़ ,दतिया ,हरदा , इंदोर, गुना , सिंगरोली, होसंगाबाद, मंदसोर,रायसेन ,सागर ,धार,झाबुआ सामान्य के लिए व नीमच सभी वर्गो के लिए आवंटित है।
ग्रीन हाउस ढांचा-Tubular structure के लिए निर्धारित जिलें व वर्ग

Greenhouse ढांचा-Tubular structure के लिए निर्धारित जिलें 500 से 1008 वर्ग मीटर तक निर्धारित जिलें ग्वालियर, गुना, बुहरानपुर, राजगढ़, धार, मंदसौर, सिंगरौली, सीधी सामान्य वर्ग के लिए निर्धारित किये गये है तथा छतरपुर अनुसूचित जनजाति \  अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।
Greenhouse ढांचा-Tubular structure के लिए निर्धारित जिलें व वर्ग-2080 से 4000 वर्गमीटर तक

ग्रीन हाउस ढांचा-Tubular structure के लिए निर्धारित जिलें राजगढ़, ग्वालियर, खण्डवा, रायसेन, मंदसौर, बैतूल, धार, गुना, खरगौन, इंदौर, सीधी को सामान्य वर्ग के लिए तथा छतरपुर व रतलाम अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है।
पॉली हाउस/ छायादार जाली गृह (शेड नेट हाउस) में उच्च गुणवता की सब्जी उत्पादन के लिए निर्धारित जिलें

पॉली हाउस/ छायादार जाली गृह(शेड नेट हाउस) में उच्च गुणवता की सब्जी उत्पादन के लिए निर्धारित जिलें अशोकनगर, हरदा, खण्डवा ,टीकमगढ़, आगर,मालवा, दतिया, ग्वालियर, छतरपुर, भोपाल, होशंगाबाद, सागर, मंदसौर, गुना, रायसेन, धार समान्य वर्ग के लिए व अलीराजपुर, बडवानी,खरगोन जिलें सामान्य व अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है।
नीमच , रतलाम ,सीधी जिलें सभी वर्गो के लिए है।
Poly House & Shade Net House Subsidy Yojana 2021 में आवेदन के लिए पात्रता
आवेदक मध्यप्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
आवेदक के पास खुद के स्वामित्व वाली जमीन होनी चाहिए।
लाभार्थी के पास सिंचाई के साधन पर्याप्त मात्रा में होने चाहिये।
आदिवासी किसान जो वनाधिकार प्रमाणपत्र प्राप्त है वे भी इसमें आवेदन कर कर सकते है।
आवेदनकर्ता को खुद के हिस्से की राशी की व्यवस्था खुद ही करनी होगी।
Poly House & Shade Net House Subsidy Yojana 2021 में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज 
आधार कार्ड
आधार लिंक मोबाईल नम्बर
खुद की भूमि सम्बन्धित दस्तावेज
वनाधिकार प्रमाण पत्र आदिवासी वर्ग के लिए
जाति प्रमाण पत्र
बैंक पास बुक
आवेदक की फोटो
Poly House & Shade Net House Subsidy Yojana में आवेदन कैसे करें
इस Poly House & Shade Net House Subsidy Yojana में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट mpfsts.mp.gov.in पर जाना होगा। यहाँ पर आपके मोबाईल नम्बर द्वारा जो आधार से लिंक होगा , उससे आपका पंजीयन इस वेबसाइट पर किया जायेगा जो की एक otp के माध्यम से होगा तथा पंजीकरण होते ही आपका आवेदन फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा। जिसमे मांगी गई सभी जानकारियां आपको सत्यता के साथ भरनी होगी तथा भरने के बाद आपको अपना फॉर्म submit कर देना होगा। इस तरह आपका फॉर्म इस Poly House & Shade Net House Subsidy Yojana 2021 योजना के तहत अप्लाई हो जायेगा।

Latest News

Featured

You May Like