Jobs Haryana

सरकारी विभागों में 379 पदों पर निकली वैकेंसी, फौरन करें आवेदन

Chopal Tv, Himachal Pardesh हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने 379 पदों पर वैकेंसी निकाली है। ये वैकेंसी क्लर्क, जूनियर टेक्नीशियन और फायरमैन पदों पर भर्ती है। 10 अप्रैल 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के
 | 
सरकारी विभागों में 379 पदों पर निकली वैकेंसी, फौरन करें आवेदन

Chopal Tv, Himachal Pardesh

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने 379 पदों पर वैकेंसी निकाली है। ये वैकेंसी क्लर्क, जूनियर टेक्नीशियन और फायरमैन पदों पर भर्ती है। 10 अप्रैल 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार्य किए जाएंगे। आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

पद    संख्या

  • फार्मासिस्ट (एलोपैथी) 100
  • स्टाफ नर्स 90
  • फायरमैन 43
  • चिकित्सा प्रयोगशाला टेक्नीशियन जीआर II 29
  • जूनियर कार्यालय सहायक (सूचना प्रौद्योगिकी) 23
  • क्लर्क 10
  • भाषा शिक्षक 09
  • नीलामी रिकॉडर्र 06
  • जूनियर इंजीनियर (सिविल) 06
  • प्रयोगशाला सहायक 06
  • फार्मासिस्ट (एलोपैथी – स्पोर्ट)  06
  • जूनियर इंजीनियर (सिविल) 05
  • असिस्टेंट सुप्रिटेंडेंट जेल/ वेलफेयर ऑफिसर-कम-असिस्टेंट सुप्रिंटेंडेंट जेल 04
  • बी कीपर 04
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर          03
  • हॉस्टल सुप्रिटेंडेंट- सह-पीटीआई 03
  • स्टेनो टाइपिस्ट 03
  • विकास अधिकारी (सेरीकल्चर)  02
  • लेखाकार              02
  • इलेक्ट्रीशियन     02
  • नेत्र रोग अधिकारी 02
  • छात्रावास वार्डन                02
  • रखरखाव पर्यवेक्षक         01
  • वैज्ञानिक सहायक
  • (रसायन विज्ञान और विष विज्ञान)        01
  • विधि अधिकारी                01
  • जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) 01
  • जूनियर अधिकारी (पी एंड ए) 01
  • जूनियर टेक्नीशियन (टेलर मास्टर) 01
  • प्रेस ड्यूफ्टी 01
  • लेखाकार 01

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 9 मई, 2021 है। सामान्य/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 360 रुपये, सामान्य आईआरडीपी/ पीएच/ स्वतंत्रता सेनानी के लिए 120 रुपये, एससी/ एसटी/ ओबीसी वर्ग के लिए 120 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।

1 जनवरी 2021 को अभ्यर्थियों की उम्र 18 वर्ष से अधिक और 45 वर्ष के कम होनी चाहिए। वहीं महिलाओं/ एक्स-सर्विसमैन/ दिव्यांग वर्ग के लिए यह प्रक्रिया निशुल्क रखी गई है।

Latest News

Featured

You May Like