Jobs Haryana

हरियाणा के प्ले स्कूलों में कार्यरत आंगनबाड़ी वर्करों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगा एक्सट्रा वेतन, जानें पूरी जानकारी

 | 
haryana anganwadi worker
 

हरियाणा में कार्यरत चार हजार प्ले स्कूलों में काम करने वाली आंगनबाड़ी वर्करों को अब उनके मूल मानदेय के अलावा एक हजार रुपये का मानदेय अलग से दिया जाएगा। इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से सभी जिला परियोजना अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया है। यह मानदेय की राशि प्ले स्कूलों में कार्यरत आंगनबाड़ी वर्करों को एक अप्रैल 2022 से प्रदान की जाएगी।

पत्र में हेल्परों को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किए गए हैं। केवल आंगनबाड़ी वर्करों का ही जिक्र किया गया है। इससे प्ले स्कूलों में कार्यरत आंगनबाड़ी वर्करों में खुशी है। यहां बता दे कि सरकार ने लगभग दो साल पहले 4 हजार आंगनबाड़ियों को प्ले स्कूल में तबदील किया था और अब आगे भी आंगनबाड़ियों को प्ले स्कूल में बदला जाना है।


पहले मोबाइल मिले, फिर मानदेय भी बढ़ा
पिछले साल आंगनबाड़ी वर्करों और हेल्परों ने मांगों को लेकर धरने, प्रदर्शन किए थे। उसके बाद दिसंबर में ही मुख्यमंत्री ने कई घाेषणाएं की थी, जिसका लाभ जनवरी में जाकर मिलना शुरू हुआ। सबसे पहले आंगनबाड़ी वर्करों को मोबाइल फोन दिए गए।

अब उनको चलाने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। उसके बाद आंगनबाड़ी वर्करों, सहायकों के मानदेय में बढ़ोतरी की गई। अब प्ले स्कूलों में काम करने वाली आंगनबाड़ी वर्करों को प्रति माह एक हजार रुपये मानदेय बढ़ा दिया गया है।

प्ले स्कूलों में कार्यरत आंगनबाड़ी वर्करों का मानदेय एक हजार रुपये प्रति माह बढ़ाने का पत्र आ चुका है। यह एक अप्रैल 2022 से लागू होगा। उसी के हिसाब से उनको राशि मिलेगी। -उर्मिल सिवाच, जिला परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, झज्जर

Latest News

Featured

You May Like