Jobs Haryana

फिट इंडिया क्विज में (fit india quiz) भाग लेकर सीबीएससी के बच्चे जीत सकते है 2.5 लाख का इनाम, जानिए कैसे करें आवेदन

Jobs Haryana, fit india quiz केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) बच्चों को फिट रखने और इससे संबंधित नॉलेज व जागरूकता बढ़ाने के लिए एक क्विज आयोजित करने जा रहा है। सीबीएसई फिट इंडिया क्विज में विजेता बनकर छात्र ढ़ाई लाख तक पुरस्कार के तौर पर जीत सकते हैं। वहीं चैंपियन स्कूल को 25 लाख रुपये
 | 
फिट इंडिया क्विज में  (fit india quiz) भाग लेकर सीबीएससी के बच्चे जीत सकते है 2.5 लाख का इनाम, जानिए कैसे करें आवेदन
Jobs Haryana, fit india quiz

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) बच्चों को फिट रखने और इससे संबंधित नॉलेज व जागरूकता बढ़ाने के लिए एक क्विज आयोजित करने जा रहा है। सीबीएसई फिट इंडिया क्विज में विजेता बनकर छात्र ढ़ाई लाख तक पुरस्कार के तौर पर जीत सकते हैं। वहीं चैंपियन स्कूल को 25 लाख रुपये पुरस्कार के तौर पर मिलेंगे। इसके लिए नोटिस भी जारी कर दिया है। इच्छुक विद्यार्थी वेबसाइट या नीचे दिए गए लिंक पर जाकर नोटिस देख सकते है।

The Central Board of Secondary Education (CBSE) is going to organize a fit india quiz to keep the children fit and increase the knowledge and awareness related to it. By winning the CBSE Fit India Quiz, students can win up to 2.5 lakh as prizes. On the other hand, the champion school will get Rs 25 lakh as a reward. A notice has also been issued for this. Interested students can check the notice by visiting the website or the link given below.

इसी तरह fit india quiz में उप विजेता को क्रमश: 15,00000 व 1,50,000 रुपये मिलेंगे। इसके अलावा भी कई प्राइज मिलेंगे। सीबीएसई ने सभी संबद्ध स्कूलों से इस क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने को कहा है। इसके लिए बोर्ड ने स्कूलों को बकायदा पत्र लिखा है। रिपोर्ट के अनुसार, यह क्विज प्रतियोगिता इसी महीने लॉन्च की जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया एक जुलाई 2021 से शुरू हो जाएगी।

fit india quiz के लिए रजिस्ट्रेशन सीबीएसई की वेबसाइट cbse।nic।in पर होगा।

सीबीएसई की ओर से जारी नोटिफकेशन के अनुसार, यह क्विज प्रतियोगिता स्पोर्ट्स अथॉरिटी के साथ मिलकर आयोजित किया जा रहा है। स्कूलों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि 2019 में शुरू हुए फिट इंडिया मूवमेंट से लोगों के बीच फिटनेस को लेकर जागरूकता आई है। इस मूवमेंट के तहत स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और फिट इंडिया मिशन स्कूलों के लिए जून महीने में फिट इंडिया क्विज लॉन्च करने करने जा रहे हैं।

fit india quiz चार राउंड में होगी
स्कूल राउंड- इस राउंड को स्कूल स्तर पर आयोजित किया जाएगा। इसके तहत स्कूल अपने स्कूल से कम से कम दो छात्रों को प्रारंभिक राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन करेंगे।प्रारंभिक राउंड- यह राउंड ऑनलाइन होगा। इसमें छात्रों से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इसका आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए द्वारा किया जाएगा।

स्टेट राउंड- इस राउंड का आयोजन राज्य फिट इंडिया मिशन के सहयोग से करेंगे। इसमें प्रारंभिक राउंड क्वॉलिफाई करने वाले छात्र शामिल होंगे।
नेशनल राउंड- नेशनल राउंड क्विज प्रतियोगिता का फाइनल राउंड होगा। इसमें राज्यों की टीम शामिल होगी।
नोटिफकेशनः  यहां देखें

Latest News

Featured

You May Like