Jobs Haryana

किसान आंदोलन- 16वां दिन, किसान संगठन आमने-सामने, क्या होगा अगला कदम

 | 
 किसान आंदोलन- 16वां दिन, किसान संगठन आमने-सामने, क्या होगा अगला कदम?
 पिछले 16 दिन से चल रहे किसान आंदोलन में अब मौत का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है।  आज किसान 29 फरवरी के दिल्ली कूच पर फैसला लेंगे। इसके लिए आंदोलनकारी किसान संगठनों की शंभू बॉर्डर पर मीटिंग होगी। इससे पहले मंगलवार को भी किसान नेताओं ने अपने-अपने संगठनों से मीटिंग की। अब उनकी जॉइंट मीटिंग होगी।

29 फरवरी को की जाएगी अगली रणनीति की घोषणा

मंगलवार को आंदोलन में शामिल एक और किसान की मौत हो गई। इसी के साथ आंदोलन में मरने वालों की संख्या अब 8 हो गई है। वहीं, हरियाणा सरकार ने आंदोलन को देखते हुए अंबाला में इंटरनेट बंद करने का ऐलान किया है। आंदोलन की अगुआई कर रहे सरवण पंधेर और जगजीत डल्लेवाल ने कहा है कि दोनों फोरम की संयुक्त बैठक होगी। इसके बाद आंदोलन में आने की इच्छा जाहिर करने वाले संगठनों से भी बात की जाएगी। विस्तार से रणनीति बनाकर 29 फरवरी को आगे की घोषणा की जाएगी।

FARMER PROTEST

किसान नेता की हत्या पर दर्ज नहीं हुई FIR

किसान शुभकरण सिंह के मामले में अभी तक FIR नहीं दर्ज करना साबित करता है कि पंजाब सरकार की केंद्र सरकार के साथ मिलीभगत है। अगर ऐसा नहीं है तो पंजाब सरकार इस मामले में FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू करे। पंजाब सरकार का ये ढुलमुल रवैया पूरे सूबे सहित देश में विपक्ष का भी चेहरा बेनकाब कर रहा है।

किसान संगठन आमने-सामने

इसके अलावा आंदोलन को लेकर किसान संगठन आमने-सामने हो गए हैं। संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने कहा था कि MSP पर आंदोलन को लेकर उनसे पहले चर्चा नहीं की गई। किसान मजदूर मोर्चा (KMM) और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) ने अपने स्तर पर आंदोलन शुरू किया। अब इस पर KMM के कोऑर्डिनेट सरवण पंधेर ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि वह किसान नेताओं से मिले थे। लेकिन, सभी ने कहा था कि MSP को लेकर आंदोलन खड़ा नहीं किया जा सकता। उन्होंने इस बारे में जानकारी भी दी कि 13 बार SKM और हरियाणा के किसान नेताओं से वह खुद और उनके साथी मिले। इसलिए ये कहना गलत है कि आंदोलन शुरू करने से पहले किसी से बात नहीं की गई।

सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर लग रहा जाम

किसानों के दिल्ली कूच टालने के बाद हरियाणा में सड़कें खुलनी शुरू हो गई हैं। पहले दिल्ली पुलिस ने हरियाणा से सटे सिंघु और टिकरी बॉर्डर को अस्थाई रूप से खोल दिया। इसके बाद यहां जाम देखने को मिल रहा। वहीं हरियाणा पुलिस ने दिल्ली से चंडीगढ़ जाने के लिए कुरूक्षेत्र में जम्मू-दिल्ली नेशनल हाईवे की सर्विस रोड भी खोल दी है। यहां लगाई सीमेंट की बैरिकेडिंग को JCB से हटा दिया गया है।

Latest News

Featured

You May Like