Jobs Haryana

RPSC ऑफिसर भर्ती के लिए इंटरव्‍यू शेड्यूल जारी, यहां देखें जरूरी गाइटलाइन

 | 
RPSC

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने विभिन्न ऑफिसर भर्तियों के लिए इंटरव्‍यू शेड्यूल जारी कर दिया है. आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर योजना विभाग, उप कमांडर, गृह रक्षा विभाग, और सहायक अभियंता (सिविल / इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल / कृषि) संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए इंटरव्‍यू राउंड की डेट्स जारी की हैं. उम्‍मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जारी नोटिस में इंटरव्‍यू की डिटेल्‍स चेक करें.

RPSC Interview Schedule: ये हैं इंटरव्‍यू की डेट्स
इवेल्‍यूएशन ऑफिसर, 2020 (योजना विभाग): 17 नवंबर, 2021
डिप्टी कमांडर, 2020 (गृह रक्षा विभाग): 17 नवंबर, 2021
असिस्टेंट इंजीनियर- सिविल (लोक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग, विभाग, लोक निर्माण): 22 नवंबर, 2021
असिस्टेंट इंजीनियर- सिविल (पंचायती राज विभाग): 23 नवंबर, 2021
असिस्टेंट इंजीनियर- कृषि (पंचायती राज विभाग): 23 नवंबर, 2021
असिस्टेंट इंजीनियर- इलेक्ट्रिकल (लोक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग): 23 नवंबर, 2021 और 24 नवंबर, 2021
असिस्टेंट इंजीनियर- मैकेनिकल (लोक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग, जल संसाधन विभाग): 25 नवंबर, 2021, 26 नवंबर, 2021

जारी सूचना में कहा गया है कि उम्मीदवारों को एक फोटोकॉपी के साथ अपने सभी मूल प्रमाण पत्र लाने होंगे. डॉक्‍यूमेंट्स के बगैर उपस्थित होने पर उम्‍मीदवार को इंटरव्‍यू में शामिल नहीं होने दिया जाएगा. उम्मीदवारों के इंटरव्‍यू कॉल-लेटर आयोग की वेबसाइट पर जल्‍द अपलोड कर दिए जाएंगे. उम्‍मीदवार के पास अधिकतम 72 घंटे पुरानी कोरोना रिपोर्ट होनी भी जरूरी है. कोई भी अन्‍य जानकारी वेबसाइट पर चेक करें.
 

Latest News

Featured

You May Like