Jobs Haryana

HSSC Male Constable (Commando Wing) OMR Sheet Written Exam Date Out 2021

 | 
HSSC Male Constable (Commando Wing) OMR Sheet Written Exam Date Out 2021
HSSC Male Constable (Commando Wing) OMR Sheet Written Exam Date Out 2021

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने Male Constable (Commando Wing) भर्ती के लिए ओएमआर सीट परीक्षा के लिए नोटिस जारी कर दिया है। इन पदों के लिए जिन उम्मीदवारो ने आवेदन किया था वे आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए गए लिक पर जाकर नोटिस देख सकते हैं।


हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने Male Constable (Commando Wing) भर्ती के लिए ओएमआर सीट परीक्षा का आयोजन 14-11-2021 को 3 बजे से लेकर 4:30 बजे तक करने जा रहा है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को 2 बजे से पहले विभाग द्वारा जारी सेंटर पर एंन्ट्री दर्ज करवानी होगी।


बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( एचएसएससी ) ने हरियाणा पुलिस की कमांडो विंग में कांस्टेबल के पद पर 520 वैकेंसी निकाली थी। हरिय़ाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया hssc.gov.in पर 14 जून 2021 से शुरू की थी और 29 जून आवेदन प्रक्रिया जारी रखी थी। हरियाणा पुलिस की कमांडो विंग में कांस्टेबल कुल 520 पदों में से 187 पद अनारक्षित हैं। जबकि 93 पद एससी, 72 बीसीए, 42 बीसीबी, 52 ईडब्ल्यूएस, 37 ईएसएम जनरल, 11 ईएसएम एससी, 11 ईएसएम बीसीए, 15 ईएसएम बीसीबी के लिए आरक्षित हैं।


शैक्षणिक योग्ता
किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास। एवं 10वीं में हिन्दी या संस्कृत विषय पढ़ा होना जरूरी।

आयु सीमा
18 वर्ष से 21 वर्ष । (सभी वर्गों के लिए) आयु की गणना 1 जून 2021 से की जाएगी।

वेतनमान - 21700-69100- लेवर -3, सेल-I.

शारीरिक कदकाठी
लंबाई - मार्क्स
175 सेमी - 05
178 सेमी से अधिक - 06
181 सेमी से अधिक - 08
184 सेमी से अधिक - 10

छाती कम से कम 83 सेमी हो। फुलाकर कम से कम 87 सेमी हो।

चयन
सबसे पहले शारीरिक मापतौर परीक्षा (पीएसटी) व शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) होगी। इसमें सफल उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
फाइनल चयन पीएससी, पीईटी व लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर बनी मेरिट से होगा।

शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीएसटी)
हाई जंप - 137 सेमी से अधिक - 10 मार्क्स
चिन-अप - कम से कम 8 - 10 मार्क्स
दौड़ 2 किमी - 7 मिनट 30 सेकेंड में। - 10 मार्क्स

IMPORTANT LINKS

Download Written Exam Date Notice (New) Click Here
Download PMT & PST Results Click Here
Download Admit Card Click Here
Download PST/PMT Schedule Male (Commando Wing) (Schedule From 30.08.2021 TO 09.09.2021″) Click Here
Download PST/PMT Schedule Male (Commando Wing) (Schedule From 21.08.2021 TO 26.08.2021″) Click Here
Apply Online Registration
Login
Download Revise PMT & PST Schedule Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here

Latest News

Featured

You May Like