Jobs Haryana

हरियाणा लोक सेवा आयोग ने स्थगित की HCS की मुख्य परीक्षा, फटाफट यहां देखें नोटिस

 | 
postponed

हरियाणा लोक सेवा आयोग (Haryana Public Service Commission, HPSC) ने एससीएस की मेन्स परीक्षा को स्थगित कर दिया है। बता दें कि हरियाणा लोक सेवा आयोग ने इन पदों की भर्ती परीक्षा के लिए 05 अक्टूबर 2021 को नोटिस जारी किया था। 

हरियाणा लोक सेवा आयोग इन पदों के लिए दिनांक 03 दिसंबर 2021 व 05 दिसंबर 2021 को भर्ती परीक्षा का आयोजन करने जा रहा था जिसे फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया है।

हरियाणा लोक सेवा आयोग जल्द ही इन पदों की परीङा के लिए नया शेड्यूल जारी करेगा। इन पदों के लिए जिन उम्मीदवरों ने आवेदन किया था और जो भर्ती परीक्षा में भाग लेना चाहतेे  थे वे आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए गए लिंक पर जाकर नोटिस जरुर देखें

परीक्षा स्थगित होने का नोटिस नीचे दिया गया है

हरियाणा लोक सेवा आयोग (Haryana Public Service Commission, HPSC) ने अलग-अलग विभागों में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इसके तहत ब्लॉक डेवलपमेंट ऐंड पंचायत ऑफिसर, असिस्टेंट एम्प्लॉयमेंट ऑफिसर, एक्साइज ऐंड टेक्सेशन ऑफिसर, डिस्ट्रिक्ट फूड ऐंड सप्लाइज कंट्रोलर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार कॉपरेटिव सोसाइटीज, असिस्टेंट एक्साइज ऐंड टेक्सेशन ऑफिसर, ट्रैफिक मैनेजर सहित कुल 156 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। 

इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 02 अप्रैल 2021 है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 

Haryana Public Service Commission
Haryana Public Service Commission (Rep Image)

परीक्षा स्थगित का नोटिस यहां देखें


इन पदों पर होंगी नियुक्तियां:

1. हरियाणा सिविल सर्विसेज (एग्जीक्यूटिव ब्रांच): 48 पद 

2. डिप्टी सुप्रिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस (डीएसपी): 07 पद 

3. एक्साइज ऐंड टैक्सेशन ऑफिसर (ईटीओ): 14 पद 

4. डिस्ट्रिक्ट फूड ऐंड सप्लाइज कंट्रोलर (डीएफएससी): 05 पद 

5. ‘A’ क्लास तहसीलदार: 04 पद 

6. असिस्टेंट रजिस्ट्रार कॉपरेटिव सोसाइटीज (एआरसीएस): 01 पद 

7. असिस्टेंट एक्साइज ऐंड टैक्सेशन ऑफिसर (एईटीओ): 05 पद 

8. ब्लॉक डेवलपमेंट ऐंड पंचायत ऑफिसर (बीडीपीओ): 46 पद 

9. ट्रैफिक मैनेजर (टीएम): 03 पद 

10. डिस्ट्रिक्ट फूड ऐंड सप्लाइज ऑफिसर (डीएफएसओ): 02 पद 

ADVERTISEMENT

 
11. असिस्टेंट एम्पॉलयमेंट ऑफिसर (एईओ): 21 पद 

शैक्षणिक योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में ग्रैजुएशन की डिग्री। 

आयु सीमा: डीएसपी को छोड़कर सभी पदों के लिए 18 से 42 वर्ष के बीच। डीएसपी पदों के लिए 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच। 

जरुरी तारीख: 

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआती तारीख: 3 मार्च, 2021

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख- 2 अप्रैल 2021

प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन – मई / जून 2021 में

मेंस परीक्षा का आयोजन- अगस्त 2021 में

अन्य सभी जानकारियों के लिए उम्मीदवार पूरा विज्ञापन पढ़ें!

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉग-इन करना होगा। उम्मीदवारों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले दिए गए सभी दिशा-निर्देश अच्छी तरह से पढ़ लें।

Mains Exam Date  Notice no

Latest News

Featured

You May Like