Jobs Haryana

हवलदार पति को सलाम करते देख पत्नी के उठा उबाल, बन गई IPS

Jobs Haryana देश में बेटियों के लिए बहुत से कानून बनाए गए हैं। महिला सशक्तिकरण से लेकर उनके विवाह सम्बन्धी बहुत से नियम हैं। अब तो सरकार लड़कियों की शादी की कानूनन आयु पर भी विचार कर रही है कि लड़कियों की शादी की कानूनन आयु 18 साल से बदलकर 21 साल करने के बारे
 | 
हवलदार पति को सलाम करते देख पत्नी के उठा उबाल, बन गई IPS

Jobs Haryana

देश में बेटियों के लिए बहुत से कानून बनाए गए हैं। महिला सशक्तिकरण से लेकर उनके विवाह सम्बन्धी बहुत से नियम हैं। अब तो सरकार लड़कियों की शादी की कानूनन आयु पर भी विचार कर रही है कि लड़कियों की शादी की कानूनन आयु 18 साल से बदलकर 21 साल करने के बारे में सोच रही है। लेकिन क्या हमारे देश में लड़कियों के लिए बनाए गए इन कानूनो की पालना होती है?

हवलदार पति को सलाम करते देख पत्नी के उठा उबाल, बन गई IPS

असल में आज भी हमारे देश में कई स्थानों पर बहुत-सी लड़कियाँ की शादी छोटी उम्र में ही कर दी जाती है। उन्होने जो अपनी जिंदगी को लेकर सपने देखे थे उन सपनों को विवाह की अग्नि में जलाकर भस्म कर दिया जाता है। आज हम जिस महिला के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, उनके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। पर उन्होंने अपने दम पर अपने जीवन को बदल दिया और शादी के बाद IPS ऑफिसर बनीं। चलिए जानते हैं इनकी कामयाबी की दास्तां

हवलदार पति को सलाम करते देख पत्नी के उठा उबाल, बन गई IPS

आज हम जिस महिला के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उसका नाम एन. अंबिका (IPS N Ambika) है जो तमिलनाडु की रहने वाली है। जब उनकी आयु 14 साल थीं, तभी उनकी शादी कर दी गई थी। पहले तो वे अपनी शादीशुदा ज़िन्दगी का निर्वाह कर रही थीं। अंबिका के पति एक पुलिस हवलदार थे। एक बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर जब अम्बिका अपने पति के साथ परेड देखने गईं तो उन्होंने उनके पति को उच्च अधिकारियों को सलाम करते देखा, जिससे उन्हें कुछ आश्चर्य हुआ।

हवलदार पति को सलाम करते देख पत्नी के उठा उबाल, बन गई IPS

 

फिर उन्होंने अपने पति से पूछा की आख़िर वे कौन थे और आप उन्हें सलाम क्यों कर रहे थे? तब उनके पति ने बताया कि वे IPS ऑफिसर थे। IPS ऑफिसर बनने के लिए बहुत मुश्किल एग्जाम पास करना पड़ता है। पति की यह बात सुनकर अंबिका (IPS N Ambika) ने निश्चय कर लिया कि चाहे जो भी हो वे इस एग्जाम को पास करेंगी और IPS बनकर दिखाएंगी।

हवलदार पति को सलाम करते देख पत्नी के उठा उबाल, बन गई IPS

एन. अंबिका (IPS N Ambika) की 14 साल में शादी होने से उनकी पढ़ाई भी छूट गयी थी। 18 साल की आयु में वे दो बेटियों की माँ बन गईं थीं। फिर भी उन्होंने आत्मविश्वास के साथ अपने निश्चय को पूरा करने के लिए ख़ुद को प्रेरित किया। उन्होंने सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास करके IPS अधिकारी बनने का दृढ़ निश्चय कर लिया था। लेकिन वे 10वीं पास भी नहीं थी। उनपर घर गृहस्थी की जिम्मेदारी थी इसलिए वे स्कूल भी जॉइन नहीं कर सकती थीं।

हवलदार पति को सलाम करते देख पत्नी के उठा उबाल, बन गई IPS

एन. अंबिका अपने लक्ष्य को पूरा करने का दृढ़ निश्चय कर चूकी थी। (IPS N Ambika) 10वीं कक्षा पास नहीं थीं लेकिन उन्होंने इस परेशानी का भी हल खोज लिया। उन्होंने एक प्राइवेट कोचिंग से 10वीं का एग्जाम दिया और डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन पूरा किया। यह सब उनके लिए मुश्किल अवश्य हो रहा था, पर उन्होंने पक्का फ़ैसला कर लिया था कि वे केवल इस एग्जाम में बैठेंगी ही नहीं, बल्कि इसे पास भी करेंगी।

हवलदार पति को सलाम करते देख पत्नी के उठा उबाल, बन गई IPS

फिर इसके बाद अंबिका ने निश्चय किया कि वे चेन्नई में रहकर सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) की तैयारी करेंगी। उनके पति ने भी उनका पूरा साथ दिया। जिस समय वे चेन्नई में रहते हुए परीक्षा की तैयारी कर रही थीं तब उनके पति नौकरी करने के साथ ही दोनों बच्चों की देखरेख भी करते थे। बच्चों से दूर रहना एक माँ के लिए आसान नहीं होता है, पर उन्होंने यह त्याग भी किया। एन. अंबिका (IPS N Ambika) को सिविल सेवा की परीक्षा पास करने में बहुत ज़्यादा समय लग रहा था। उन्होंने IPS बनने के लिए 3 बार upsc की परीक्षा दी पर वे लगातार तीन बार फेल होती रहीं। परीक्षा पास न कर पाने की वज़ह से उनके पति ने भी उन्हें वापस घर लौटने को कहा, पर अम्बिका अभी हारी नहीं थी, वे एक अंतिम प्रयास करना चाहती थीं।

हवलदार पति को सलाम करते देख पत्नी के उठा उबाल, बन गई IPS

उन्होंने अपने पति से अंतिम बार परीक्षा देने के बारे में कहा। वे वापस घर नहीं गयीं। अब अंबिका चौथी और आखिरी बार UPSC की परीक्षा देने गयीं। इस बार इनकी मेहनत रंग लायी और वर्ष 2008 में यह एग्जाम पास करके IPS Officer बनकर ही घर वापस गयीं। IPS एन. अंबिका (IPS N Ambika) की यह कहानी सभी युवाओं को यह सीख देती है कि मुश्किल चाहे कितनी भी बड़ी हो, अगर आप पूरी मेहनत और लगन से अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते हैं तो आपको मंज़िल पाने से कोई नहीं रोक सकता है।

Latest News

Featured

You May Like