Jobs Haryana

CBSE Term 1 Exam 2021-2022: स्कूलों ने की सीबीएसई से इस पेपर को स्थगित करने की मांग, जानिए क्यों ?

 | 
CBSE Term 1 Exam 2021-2022

दिल्ली के सरकारी स्कूलों के वाइस प्रिंसिपल एसोसिएशन ऑफ दिल्ली के अधिकारियों ने सीबीएसई को पत्र लिखकर मांग की है कि 22 नवंबर को 10वीं का संस्कृत का प्रश्नपत्र प्रिंट करके भेजें और फिलहाल यह परीक्षा स्थगित कर दें। क्योंकि परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र प्रिंट करना बड़ी समस्या है।

संगठन के सचिव पीडी शर्मा ने बताया कि संस्कृत विषय को सीबीएसई ने माइनर विषय के रूप में लिखा है, जबकि जहां मैं पढ़ाता हूं, वहां सर्वोदय बाल विद्यालय में 461 छात्र संस्कृत की परीक्षा देंगे। एक प्रश्नपत्र में लगभग 20 पेज होते हैं। ऐसे में 9200 पेज के प्रश्नपत्रों को 1 या 2 घंटे में कैसे प्रिंट किया जा सकता है। उन्होंने इस बाबत सीबीएसई के चेयरमैन को पत्र लिखकर अपनी समस्या साझा की है।

उन्होंने बताया कि यदि हम तीन प्रिंटर भी लगा लें तो 4000 से अधिक पेज के प्रश्नपत्र नहीं प्रिंट हो सकते हैं। ऐसे में हमारी मांग है कि सीबीएसई संस्कृत की परीक्षा स्थगित करे या प्रश्नपत्र प्रिंट करके स्कूल को भेजा जाए।

Latest News

Featured

You May Like