Jobs Haryana

हरियाणा बोर्ड की आठवीं की परीक्षाओं को लेकर आई बड़ी अपडेट, जानिये क्या है नया आदेश ?

 | 
hbse 8th class board, hbse 8th class syllabus 2021 22, is 8th class board in cbse 2020, haryana 8th class board 2021, is 8th class board in haryana 2020, is 8th class board in 2021, hbse 8th class board syllabus, hbse 8th class board information,

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं लिए जाने का निर्णय लिया गया है, जिसके लिए सम्बद्धता आवेदन फार्म/ विद्यालय डाटा ऑनलाइन भरा जाना है। विद्यालय अपना फार्म/डाटा ऑनलाइन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक पर भरना सुनिश्चित करें। 

जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए मिडल स्तर के राजकीय/हरियाणा राज्य में स्थापित मिडल कक्षा तक अन्य बोर्डों से मान्यता/सम्बद्धता प्राप्त विद्यालय जैसे-सीबीएसई/सीआईएससी बोर्ड इत्यादि के विद्यालयों द्वारा केवल निर्धारित आवेदन फार्म/डाटा 06 दिसम्बर, 2021 तक बिना किसी शुल्क के भरा जाना है, इसके बाद 5000 रूपये विलम्ब शुल्क के साथ डाटा भेजना होगा।


डॉ० सिंह ने आगे बताया कि अराजकीय मिडल स्तर तक स्थायी सम्बद्धता प्राप्त विद्यालयों द्वारा सम्बद्धता निरन्तरता शुल्क 2000 रूपये तथा प्रथम बार स्थायी मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा सम्बद्धता के लिए 8000 रूपये शुल्क ऑनलाइन गेटवे के माध्यम से भरा जाना है।

सभी सम्बन्धित विद्यालय बिना विलम्ब शुल्क सहित 22 नवम्बर से 06 दिसम्बर, 2021 तथा विलम्ब शुल्क 5000 रूपये सहित 07 दिसम्बर से 17 दिसम्बर, 2021 तक सम्बद्धता शुल्क व आवेदन फार्म/डाटा ऑनलाइन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक पर भरना अनिवार्य है। किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई के लिए हैल्पलाईन मोबाइल नम्बर 9728666956 एवं दूरभाष नम्बर 01664-244171 से 176 पर Ext. 164 व 111 एवं ई-मेल affiliationbsehhelp@gmail.com पर सम्पर्क किया जा सकता है।
 

Latest News

Featured

You May Like