Jobs Haryana

Dubai Airport: यहाँ बन रहा है दुनिया का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, यहाँ देखें खासियत

 दुबई एयरपोर्ट की गिनती दुनिया के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में होती है. 2022 में इस हवाई अड्डे का इस्तेमाल 6.6 करोड़ यात्रियों ने किया था. दुबई मीडिया कार्यालय ने बताया कि यह कदम विश्व मंच पर अग्रणी विमानन केंद्र के रूप में दुबई की स्थिति को और मजबूत करेगा.
 | 
HAryana

Dubai Airport: दुबई में दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनकर तैयार होने वाला है. इसका नाम अल मकतूम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा. रविवार को दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मकतूम ने नए यात्री टर्मिनल को मंजूरी दे दी.

उन्होंने कहा कि दुबई में दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा. यह ग्लोबल सेंटर के रूप में विकसित होगा. एयरपोर्ट को बनाने में करीब 35 अरब डॉलर यानी करीब 2.9 लाख करोड़ रुपये का खर्च आएगा.

इस एयरपोर्ट पर पांच समानांतर रनवे होंगे. इसके अलावा 400 एयरक्राफ्ट गेट होंगे. एयरपोर्ट की क्षमता सालाना 26 करोड़ लोगों की होगी

शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मकतूम ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि नई परियोजना 'हमारे बच्चों और उनके बच्चों के लिए निरंतर और स्थिर विकास सुनिश्चित करेगी.

दुबई एयरपोर्ट से जुड़ी वो पांच बातें जो आपके लिए जानना जरूरी है

  • अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रति वर्ष 26 करोड़ यात्रियों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी क्षमता वाला एयरपोर्ट होगा.
  • आने वाले वर्षों में दुबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से सभी परिचालन होगा. यह मौजूदा समय के हवाई अड्डे के आकार का पांच गुना होगा.
  • एयरपोर्ट पर 400 विमान द्वार और पांच समानांतर रनवे होंगे. दुबई में पहली बार नई विमानन तकनीकें देखने को मिलेंगी.
  • दुबई साउथ में हवाई अड्डे के चारों ओर एक पूरा शहर बसाया जाएगा.
  • इस परियोजना से दस लाख लोगों के हाउसिंग प्रोजेक्ट का काम पूरा होगा.

दुबई एयरपोर्ट की गिनती दुनिया के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में होती है. 2022 में इस हवाई अड्डे का इस्तेमाल 6.6 करोड़ यात्रियों ने किया था.

दुबई मीडिया कार्यालय ने बताया कि यह कदम विश्व मंच पर अग्रणी विमानन केंद्र के रूप में दुबई की स्थिति को और मजबूत करेगा.

दुबई में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी

पिछले दिनों दुबई में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी. ऐसे में एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express), ने दुबई से आने-जाने वाली फ्लाइट्स में 50 फीसदी कटौती कर दी थी.

यात्रियों को सहूलियत हो इसके लिए भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी में कहा था कि संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारी आवाजाही को सामान्य बनाने के लिए काम कर रहे हैं.

एयरपोर्ट के अधिकारियों ने सलाह दी है कि यात्री प्रस्थान की तारीख और समय के संबंध में एयरलाइन्स से आखिरी पुष्टि के बाद ही यात्रा कर सकते हैं.

Latest News

Featured

You May Like