Jobs Haryana

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी विधायक के बीच विवाद बढ़ा: कार्यशैली पर सवाल उठे तो शेखावत ने गिनाए काम; विधायक ने कहा- जो कहा गया, वह दिख नहीं रहा

 | 
 केंद्रीय मंत्री और बीजेपी विधायक के बीच विवाद बढ़ा: कार्यशैली पर सवाल उठे तो शेखावत ने गिनाए काम; विधायक ने कहा- जो कहा गया, वह दिख नहीं रहा
पश्चिमी राजस्थान में बीजेपी के दो बड़े नेताओं के बीच दुश्मनी बढ़ती जा रही है. अब केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ के बीच सामाजिक युद्ध शुरू हो गया है.

शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ द्वारा शेखावत पर काम नहीं करने का आरोप लगाने के बाद केंद्रीय मंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने शेरगढ़ पंचायत समिति में हुए काम का ब्योरा दिया. इधर, इस पोस्ट पर विधायक ने तंज कसते हुए कहा- जो काम गिनाए हैं वो दिख नहीं रहे हैं.

ये है पूरा मामला, दस साल के काम का दिया हिसाब
दरअसल, सोमवार को शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सेतरावा में वीर शिरोमणि राव श्रीदेवराज राठौड़ की 662वीं जयंती पर समारोह का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में विधायक बाबूसिंह राठौड़, प्रतापपुरी और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहे.

उधर, शेखावत के बाहर निकलने के बाद शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने नाराजगी जताते हुए कहा- बोलते तो मीठा हैं, लेकिन क्षेत्र में काम नहीं करते। सीकर वाले वहां काम करते हैं लेकिन जोधपुर लोकसभा के सांसद यहां काम नहीं करते. उन्होंने शेखावत पर निशाना साधते हुए कहा- हम भोली-भाली जनता से ये झूठे वादे करते हैं और काम नहीं करते.

शेखावत ने 3 करोड़ रुपए के काम गिनाए
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने सूची साझा करते हुए पिछले 10 साल में किए गए काम गिनाकर विधायक को सीधा जवाब दिया. इस सूची में उन्होंने शेरगढ़ विधानसभा में 3 करोड़ रुपए से ज्यादा के विकास कार्यों की सूची गिनाई. उन्होंने कहा कि शेरगढ़ पंचायत समिति में ग्राम विकास एवं जनसुविधाएं, विद्यालय विकास, चिकित्सा, सड़क, श्मशान घाट, ट्यूबवेल, हैण्डपम्प एवं सोलर लाइट पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं।

बाबू सिंह ने पलटवार करते हुए कहा- ब्योरा दीजिए, हम भौतिक सत्यापन कराएंगे
केंद्रीय मंत्री शेखावत की इस पोस्ट के बाद जब विधायक से बात की तो उन्होंने कहा- जो काम गिनाए हैं उसका ब्यौरा दो, कहां-कहां किए? हम भौतिक सत्यापन कराएंगे। जो काम गिना जाता है वो दिखता नहीं. दस साल में तीन करोड़ रुपये के काम का क्या होगा? हमने पिछले कार्यकाल में विधायक कोटे से 25 करोड़ रुपये खर्च किये हैं. शेखावत के पिछले कार्यकाल में विकास कार्यों पर खर्च किए गए बजट में से 11 करोड़ रुपए लैप्स हो गए थे।

Latest News

Featured

You May Like