Jobs Haryana

इस नस्ल की गाय सबसे ज्यादा देती है दूध, सरकार देगी लाखों की सब्सिडी

 | 
Farming Tips:

Farming Tips: अगर आप खेती के साथ-साथ पशुधन पालने का व्यवसाय भी करते हैं तो यह खबर आपके लिए खास हो सकती है। क्योंकि पशुधन पालन व्यवसाय करके अच्छी आय अर्जित करने के लिए दुधारू पशु का होना बहुत जरूरी है।

गाय की ऐसी नस्ल में हम आपके लिए ला रहे हैं गाय की वही नस्ल जिसे पालकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं गाय की इन नस्लों में से एक नस्ल है साहीवाल।

अगर आप इसे भरपूर सुविधाएं दें तो साहीवाल नस्ल की यह गाय आपको रोजाना 10 से 16 किलो दूध दे सकती है। साहीवाल नस्ल की गायें अधिकतर राजस्थान और हरियाणा में पाई जाती हैं

अगर आप डेयरी खोलना चाहते हैं तो साहीवाल गाय आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। खास बात यह है कि इस नस्ल की गाय को पालने पर सरकार आपको सब्सिडी भी दे रही है.

जहां तक ​​साहीवाल गाय की बात है तो इस गाय की शारीरिक संरचना अन्य गायों से अलग होती है। साहीवाल गाय के सींग छोटे और मोटे होते हैं। इसका सिर चौड़ा और शरीर का आकार मध्यम होता है। इस नस्ल की गायों की गर्दन के नीचे भारी त्वचा लटकती रहती है।

साहीवाल गायें अधिकतर गहरे भूरे या लाल रंग की होती हैं। इसके शरीर पर सफेद चमकदार धब्बे होते हैं।

इस नस्ल के बैल की पीठ पर एक बड़ा कूबड़ होता है जिसकी ऊंचाई 136 सेमी होती है। मादा की पीठ पर कूबड़ (सूर्य केतु नाड़ी) की ऊंचाई 120 सेमी होती है।

Latest News

Featured

You May Like