Jobs Haryana

पीएनबी बेंक में पैसे जमा करने वालों को झटका, लोन लेने वालों की हुई मौज, जानिए क्या हैं प्लान

यह झटका छोटी रकम जमा करने वालों के लिए बहुत बड़ा है। जी हां, पंजाब नेशनल बैंक ने सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज दरों को कम कर दिया है।
 | 
pnb latest news in hindi, pnb share news today, pnb result news, pnb moneycontrol, pnb news economic times, punjab national bank, pnb india news, punjab national bank shut down, pnb share price, pnb latest news in hindi, pnb latest news stock market, pnb latest news update, pnb latest news 2021, pnb housing finance latest news, pnb share latest news, pnb scandal latest news, pnb gilts news latest, latest news on pnb merger, pnb bank latest news, pnb bank latest news in hindi, pnb gilts latest news, pnb metlife latest news, pnb ghotala latest news, pnb bank merger latest news, pnb housing share latest news,

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में अगर आपने खाता खोल रखा है, तो यह खबर आपके काम की है। खासकर सेविंग्स अकाउंट यानी बचत खाता खोलने वालों के लिए। राष्ट्रीय बैंक ने सेविंग्स अकाउंट में पाई-पाई जोड़ने वालों को तगड़ा झटका दिया है। हालांकि, अगर किसी न इसी बैंक से लोन ले रखा है, तो उनकी मौज होने वाली है।


यह झटका छोटी रकम जमा करने वालों के लिए बहुत बड़ा है। जी हां, पंजाब नेशनल बैंक ने सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज दरों को कम कर दिया है। अगर आपके बचत खाते में 10 लाख रुपये से कम है, तो आपको अब साल में 100 रुपये पर महज 2।80 रुपये ब्याज मिलेंगे। पीएनबी ने बचत खाता की ब्याज दरें 2।90 फीसदी से घटाकर 2।80 फीसदी कर दी है। 1 दिसंबर 2021 से यह नियम लागू हो जायेगा।


हालांकि, अगर आपके 10 लाख रुपये से ज्यादा बैंक में जमा हैं, तो भी बहुत ज्यादा फायदा नहीं होने वाला। इनके लिए भी ब्याज दरों में कटौती कर दी गयी है। ऐसे लोगों को 2।85 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। यानी 100 रुपये की जमा राशि पर साल में 2 रुपये 80 पैसे बैंक आपको ब्याज देगा।

अगर आप अन्य सरकारी बैंकों से तुलना करेंगे, तो देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों को इससे भी कम ब्याज मिल रहा है। एसबीआई तो सिर्फ 2।70 फीसदी सालाना ब्याज दे रहा है। यह एक लाख रुपये तक के बचत खाता पर लागू होता है। बैंक के इस फैसले का असर सभी ग्राहकों पर समान रूप से पड़ रहा है। एनआरआई ग्राहकों को भी इतना ही ब्याज मिलता है।

पंजाब नेशनल बैंक से होम लोन, एजुकेशन लोन या कार लोन लेने वाले ग्राहकों को बैंक ने राहत दी है। इस राष्ट्रीय बैंक ने अपनी बेंचमार्क लोन रेट को 5 बेसिस प्वाइंट (आधार अंक) घटाकर 6।50 प्रतिशत कर दिया है। रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (आरएलएलआर) को 8 नवंबर से 6।55 फीसदी से घटाकर 6।50 फीसदी कर दिया गया है। इसके असर से अब कार लोन हो, होम लोन, एजुकेशन लोन या पर्सनल लो, सभी कर्ज सस्ते हो जायेंगे।

Latest News

Featured

You May Like