Jobs Haryana

BSEH- 12th Result- भिवानी बोर्ड कुछ ही समय मे जारी करेगा 12वीं कक्षा का रिजल्ट, यहाँ से देखें डायरेक्ट परिणाम

Jobs Haryana, BSEH- 12th Result हरिय़ाणा बोर्ड की 12वीं कक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों का आज इंजतार खत्म हो जाएगा। हरियाणा बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी 12वीं कक्षा का 2021 का रिजल्ट (BSEH- 12th Result) आज दोपहर 3.30 बजे तक जारी करने वाला है। हरियाणा बोर्ड यानि
 | 
BSEH- 12th Result- भिवानी बोर्ड कुछ ही समय मे जारी करेगा 12वीं कक्षा का रिजल्ट, यहाँ से देखें डायरेक्ट परिणाम
Jobs Haryana, BSEH- 12th Result

हरिय़ाणा बोर्ड की 12वीं कक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों का आज इंजतार खत्म हो जाएगा। हरियाणा बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी 12वीं कक्षा का 2021 का रिजल्ट (BSEH- 12th Result) आज दोपहर 3.30 बजे तक जारी करने वाला है। हरियाणा बोर्ड यानि बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन हरियाणा (बीएसईएच) द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के हायर सेकेंड्री के नतीजों की आधिकारिक रूप से घोषणा के बाद नतीजे चेक करने के लिए एचबीएसई 12वीं रिजल्ट 2021 लिंक को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, bseh.org.in पर एक्टिव किया जाएगा।

ऐसे करें रिजल्ट चेक

BSEH 12th 2021 Name Wise Result देखने के लिए bseh.org.in की वेबसाइट विजिट करें
HBSE Result ऑप्शन पर क्लिक करें

ऐसे निकाले अपना रिजल्ट (haryana board 10th result 2021 check)

  • सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की वेबसाइट bseh.org.in पर जाएँ, फिर Results ऑप्शन पर जाएँ या सीधे ही लिंक को खोलें
  • ‘Course’ ऑप्शन में 12th Regular 2021 Result को चुनें और अपना Roll Number दर्ज़ कर Submit कर दें।
  • अब आपके सामने स्क्रीन पर हरयाणा बोर्ड 12th रिजल्ट होगा। इसे देखें और किसी जगह reference के लिए use करने के लिए result का printout निकाल सकते है।
  • इसके अलावा आप हरियाणा बोर्ड द्वारा निर्मित एंड्राइड ऐप्प (App Name = Board of School Education, Haryana) पर भी HBSE 12th Class Result 2021 को देख सकते है।अगर आप अपना रोल न0 भूल गए हैं तो चिंता ना करें। आप अपना परिणाम नाम से भी देख सकते हैं। 
  • नाम से परिणाम जानने के लिए इन स्टेप्स को फोलो करें

ऐसे करें नाम से अपना रिजल्ट चेक

BSEH 12th 2021 Name Wise Result देखने के लिए Click Here की वेबसाइट विजिट करें
HBSE Result ऑप्शन पर क्लिक करें
12th Result 2021 को चुनें और नाम वार रिजल्ट पर जाएँ
Student का नाम enter कर submit करें

अब आपके सामने उस नाम वाले सभी students का नाम होगा। अन्य डिटेल्स देखकर exact student का परिणाम देख लें।

12th Result 2021 को चुनें और नाम वार रिजल्ट पर जाएँ
Student का नाम enter कर submit करें

अब आपके सामने उस नाम वाले सभी students का नाम होगा। अन्य डिटेल्स देखकर exact student का परिणाम देख लें।

बिना एडमिट कार्ड रिजल्ट कैसे निकालें ?
बिना एडमिट कार्ड के भी रिजल्ट निकाल सकते हैं। इसके लिए आसान प्रक्रिया होगी।
भिवानी बोर्ड की साइट पर जाना होगा या यहां क्लिक करें
रिजल्ट लिंक को क्लिक करना होगा
यहां पर आपको रोल नंबर और DOB के लिंक मिलेगा
अगर आपके रोल नंबर याद नहीं तो आप दूसरा ऑप्शन इस्तेमाल कर सकेत हैं
आपको अपना नाम, DOB, माता का नाम, पिता का नाम भरना होगा
इससे आपका रिजल्ट निकल जाएगा।

रिजल्ट निकालने का तीसरा तरीका
भिवानी बोर्ड की साइट पर जाएं
रिजल्ट में जाकर अपनी कक्षा निर्धारित करें
यहां पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर रिजल्ट निकाल सकते हैं।

ऑनलाइन रिजल्ट निकालने का तरीका
रिजल्ट के लिए क्लिक करें- jobsharyana.com

 

बता दें कि हरियाणा बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 तैयार किये जाने के लिए घोषित ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया के अनुसार स्टूडेंट्स के परिणाम तैयार करने में उनके कक्षा 10, कक्षा 11 और कक्षा 12 के अंकों को जोड़ा जाना है। घोषित नीति के अनुसार, 10वीं के अंकों को 30 फीसदी वेटेज, 11वीं के अंकों को 10 फीसदी और कक्षा 12 के इंटर्नल एग्जाम व प्रैक्टिकल को 60 फीसदी वेटेज दिये जाने की घोषणा की गयी थी।

Latest News

Featured

You May Like