नर्सिंगकर्मी की पत्नी और 3 बच्चों के शव मिले: नीला पड़ गया था शरीर, पिता बोले- मेरी बेटी और मासूम बच्चों को जहर देकर मार डाला

छोटी बेटी ने पिता को जानकारी दी
नारायणपुर स्थित महता की ढाणी निवासी रमेश शर्मा किसान हैं। उन्होंने बताया- मेरी बेटी मंजू (35) की शादी थानागाजी के डोंडा की ढाणी निवासी तेजपाल शर्मा से हुई थी। मंजू की 2 बेटियां और एक बेटा था. मेरी छोटी बेटी की शादी तेजपाल के छोटे भाई से हुई है। मंगलवार सुबह छोटी बेटी ने फोन किया। उन्होंने बताया कि मंजू, उनकी बेटी शिवानी (11), दिव्यांशी (7) और बेटे प्रियांशु (6) की मौत हो गई. तेजपाल शर्मा एक निजी अस्पताल में नर्सिंगकर्मी हैं। मेरी बेटी और उसके बच्चों को जहर देकर मार दिया गया है। चारों के शरीर नीले पड़ गये थे. सोमवार रात 9 बजे तेजपाल घर आया। सुबह इस तरह की घटना सामने आई। उधर, परिजनों का कहना है कि मंजू और तीनों बच्चों को सुबह थानागाजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.
जहर खाया या खिलाया...जांच का विषय
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। सीआई राजेश मीना ने कहा- हम मामले की जांच कर रहे हैं। प्राथमिक तौर पर जहर खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जहर खाया या खिलाया गया यह जांच का विषय है। पोस्टमॉर्टम के बाद ही चीजें स्पष्ट हो पाएंगी.