Jobs Haryana

हरियाणा के किसानों के लिए बड़ी राहत! ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का मिलेगा मुआवजा, सीएम सैनी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

 | 
Haryana

करनाल | हरियाणा में किसानों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. बता दें कि सूबे में शुक्रवार को बारिश के साथ कई जिलों में भयंकर ओलावृष्टि हुई है, जिससे गेहूं की फसल में काफी नुकसान पहुंचा है.

खराब फसल का जायजा लेने मुख्यमंत्री नायब सैनी खुद करनाल जिले के इंद्री के गांव धमनहेड़ी में पहुंचे. इस दौरान उनके साथ इंद्री विधायक रामकुमार कश्यप और कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

मीडिया से रूबरू हुए सीएम

ओलावृष्टि से प्रभावित खेतों का जायजा लेने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए सीएम नायब सैनी ने कहा कि इंद्री हल्के में ओलावृष्टि से सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है.

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को ही हमने आदेश जारी कर दिए थे कि जहां- जहां भी ओलावृष्टि से नुकसान पहुंचा है, वहां पर जाकर अधिकारी इसका मुआयना करेंगे. साथ ही, तमाम पटवारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है.

क्षतिपूर्ति पोर्टल खोलने का आदेश

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने ओलावृष्टि से हुए किसानों के नुकसान की भरपाई को लेकर क्षतिपूर्ति पोर्टल खोलने का आदेश जारी कर दिया है.

इसके साथ ही संबंधित तहसील अधिकारियों व पटवारियों को भी प्रभावित फसलों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसानों के नुकसान की भरपाई की जा सकें.

उन्होंने किसानों को उनकी फसल के नुकसान का मुआवजा देने की बात कहते हुए कहा कि इसके लिए उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. पहले भी हमारी सरकार किसानों के साथ थी और आज भी किसानों के साथ खड़ी हैं.

केन्द्र की मोदी सरकार ने किसानों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए कई कल्याणकारी कदम उठाए हैं ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा सके.

Latest News

Featured

You May Like