बारातियों ने कढ़ाई में हाथ डालकर चुराए पकौड़े, बनाने वाला खुद रह गया हैरान
![बारातियों ने कढ़ाई में हाथ डालकर चुराए पकौड़े, बनाने वाला खुद रह गया हैरान](https://jobsharyana.com/static/c1e/client/91404/uploaded/e48100fd4c93e7cbb7c5e73df4713b21.jpg?width=789&height=500&resizemode=4)
पकौड़ा लूट
ध्यान खींचने वाले इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी के मेहमान शादी स्थल पर पहुंच चुके हैं और खाने की ओर बढ़ चुके हैं. कुछ बारातियों की नजर उस शख्स पर पड़ी जो गरम-गरम पकौड़े निकाल रहा था. कुछ ही देर में पकौड़े वाले के पास बारातियों की भीड़ जमा हो गई. सभी की नजरें उस शख्स पर टिकी थीं जो पकौड़े निकाल रहा था और सभी पकौड़े खा रहे थे. पकौड़े वाला एक-एक करके सभी को पकौड़े देना चाहता था, लेकिन जैसे ही उसने पकौड़े पैन से निकाले, लोग लूटने लगे।
ऐसी लूट कभी नहीं देखी
लोगों ने कड़ाही में हाथ डालकर पकौड़े निकाले और अगली बारी का इंतजार करने लगे. बारातियों की इस हरकत पर पकौड़े वाले को भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ, तेजी से वायरल होने लगा. बताया जा रहा है कि ये वीडियो बिजनौर की एक शादी का था. यह वीडियो पुराना बताया जा रहा है. इसेhitesh_sanchory नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है.