General Knowledge Contest No.27: सामान्य ज्ञान के प्रश्नों के जावाब दे और पाइए मौका इनाम जितने का

 

Welcome to your General Knowledge Quiz 27

Name
Phone
1. भारतीय संविधान में 'आपातकालीन' की अवधारणा किस देश से ली गई है ?
(A) कनाडा
(B) आयरलैण्ड
(C) इटली
(D) जर्मनी
2. राजनीतिक दलों को राष्ट्रीय या क्षेत्रीय दलों के रूप में मान्यता कौन प्रदान करता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) चुनाव आयोग
(C) संसद
(D) प्रधानमंत्री
3. भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव करता है ?
(A) वही निर्वाचक मण्डल जो भारतीय राष्ट्रपति का चुनाव करता है
(B) राज्य सभा
(C) लोक सभा
(D) निर्वाचक मण्डल जिसमें दोनों सदनों के सदस्य रहते हैं
4. निम्नलिखित में से किसकी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा नहीं की जाती है ?
(A) राजदूत
(B) प्रधानमंत्री
(C) महान्यायवादी
(D) भारत के उपराष्ट्रपति
5. कोई भी व्यक्ति लोक सभा का चुनाव लड़ सकता है, यदि उसकी आयु हो ?
(A) 21 वर्ष
(B) 25 वर्ष
(C) 30 वर्ष
(D) 35 वर्ष
6. भारतीय संविधान में वित्त आयोग की नियुक्ति का प्रावधान किस अनुच्छेद के अन्तर्गत किया गया है ?
(A) अनुच्छेद 324
(B) अनुच्छेद 280
(C) अनुच्छेद 315
(D) अनुच्छेद 125
7. राष्ट्रीय विकास परिषद् का अध्यक्ष होता है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) वित्त मंत्री
(C) गृहमंत्री
(D) इनमें से कोई नहीं
8. राज्य सूची के किसी विषय को राष्ट्रीय महत्व का घोषित कर सकती है ?
(A) विधान सभा के अनुमोदन द्वारा
(B) राष्ट्रपति द्वारा
(C) लोक सभा के 2/3 बहुमत द्वारा
(D) राज्य सभा अपने उपस्थित सदस्यों के दो-तिहाई बहुमत वोट द्वारा
9. 'श्वेत पत्र' किसे कहा जाता है ?
(A) सरकार द्वारा किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर जारी की जाने वाली रिपोर्ट
(B) विदेशी व्यापार के आँकड़ों की जानकारी
(C) रिजर्व बैंक द्वारा जारी ऋणपत्र
(D) राष्ट्रीय लेखा सांख्यिकी
10. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आंकड़ों और अन्य जानकारी के रखरखाव नियमों के उल्लंघन को लेकर किन दो अमेरिकन बैंकों को नए ग्राहक जोड़ने एवं कार्ड जारी करने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है?
(A) भारतीय एक्सप्रेस बैंकिंग कॉरपोरेशन एवं डाइनर्स क्लब इंटरनेशनल लिमिटेड
(B) अफ्रीकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉरपोरेशन एवं डाइनर्स क्लब इंटरनेशनल लिमिटेड
(C) अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉरपोरेशन एवं डाइनर्स क्लब इंटरनेशनल लिमिटेड
(D) चीनी एक्सप्रेस बैंकिंग कॉरपोरेशन एवं डाइनर्स क्लब इंटरनेशनल लिमिटेड
11. हिंदी एवं गुजराती फिल्मों के किस अभिनेता का 47 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
(A) अमित मिस्त्री
(B) राजन मिश्र
(C) राजेश शर्मा
(D) विकास सक्सेना
12. 'पंचायती राज' की शुरूआत हुई ?
(A) 1952
(B) 1947
(C) 1979
(D) 1959
13. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त कौन हैं ?
(A) एस. वाई. कुरैशी
(B) टी. एस. कृष्णमूर्ति
(C) बी. बी. टंडन
(D) नवीन चावला
14. भारतीय संविधान में कहा गया है कि हिन्दी ?
(A) भारत की राष्ट्र भाषा होगी
(B) प्रादेशिक सरकारों के बीच संचार की भाषा होगी
(C) भारतीय संघ की सरकारी भाषा होगी
(D) केन्द्र सरकार और प्रादेशिक सरकारों के बीच संचार की भाषा होगी
15. भारत का राष्ट्रपति बनने की योग्यता के लिये न्यूनतम आयु क्या है ?
(A) 25 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 35 वर्ष
(D) 40 वर्ष
16. लोक सभा का उम्मीदवार होने के लिए अल्पतम उम्र क्या है ?
25
30
35
18
17. राज्य सभा का उम्मीदवार होने के लिए अल्पतम उम्र क्या है ?
30
40
35
अन्य
18. योजना आयोग कब बनाई गयी ?
1945
1950
1947
1960
19. योजना आयोग का प्रतिस्थापना किस से हुआ है ?
योजना आयोग का प्रतिस्थापना किस से हुआ है ?
केन्द्र आयोग
मुखर्जी आयोग
नीति आयोग
अन्य
20. निर्मल भारत अभियान कब बनाई गयी थी ?
2005
1998
1999
1995
21. व्यक्तिगत स्वतंत्रता के लिए निम्नलिखित में से कौन सा लेख (Writ) सर्वाधिक महत्व का है?
(A) मेन्डेमस
(B) क्वो वारण्टो
(C) सरसियोरारी
(D) हैबियस कॉर्पस
22. भारत का सबसे दक्षिणी भाग है-
(A) कन्याकुमारी
(B) लिटिल निकोबार
(C) ग्रेट निकोबार द्वीप
(D) मध्य अंडमान
23. निम्न मे से कौन वस्तु एवं सेवा कर (GST) को लागू करने वाला पहला देश था?
(A) फ्रांस
(B) जर्मनी
(C) कनाडा
(D) यूएसए
24. जर्मनी के एकीकरण हेतु बिस्मार्क ने किस नीति का अनुसरण किया ?
लौह एवं रक्त की नीति
समझौता की नीति
शान्ति की नीति
सद्भाव की नीति
25. फ़्रांस की क्रांति की शुरआत किस वर्ष हुई ?
1776 ई.
1779 ई.
1789 ई.
1780 ई.
26. यमुनानगर जिले में स्थित 'सढौरा' नामक ऎतिहासिक कस्बे में निम्नलिखित में से कौन सा प्रसिद्ध मन्दिर है?
तोरावाला
मनोकामना
गागरवाला
उपरोक्त तीनों मन्दिर
27. जिला भिवानी में स्थित तोशाम नामक कस्बे को उपमण्डल का दर्जा कब मिला?
27 अप्रैल,1998को
27 अप्रैल,1993 को
10 जून,1995 को
5 मार्च,1997को
28. चरखी दादरी का नाम सन् 1939 में डालमिया दादरी रखा गया, इसका नाम पुनः चरखी दादरी कब पड़ा?
सन् 1968में
सन् 1940में
सन् 1946में
सन् 1958में
29. निम्नलिखित में से किस क्रांति में स्वतंत्रता बंधुत्व तथा समानता का नारा दिया गया ?
फ़्रांस की क्रांति
अमेरिका की क्रांति
रूस की क्रांति
ये सभी
30. जर्मनी का एकीकरण किस युद्ध के पश्चात हुआ ?
प्रशा-इटली युद्ध
प्रशा-फ़्रांस युद्ध
जर्मनी इटली युद्ध
जर्मनी-फ़्रांस युद्ध
31. मृत्युदण्ड की सजा पाने वाले व्यक्ति को क्षमादान का अधिकार संविधान में सिर्फ किसे दिया गया है ?
(A) धर्म गुरुओं को
(B) मुख्यमंत्री को
(C) प्रधानमंत्री को
(D) राष्ट्रपति को