दिन में करती थी बैंक में नौकरी, रातों में पढ़ाई कर क्रैक किया UPSC का पेपर; पढ़े सफलता की कहानी
सृष्टि डबास का चयन IAS के लिए हुआ है. इनके बारे में यह भी पता चला है कि यह एक बेहतरीन कथक डांसर हैं. वह दिन में RBI की नौकरी करती थीं और रात में UPSC की परीक्षा की तैयारी भी करती थीं.
UPSC सीएसई रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्योर्थियों का इंतजार आज खत्म हो चुका है. संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी मेन्स 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. जिसमें आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है. वहीं दिल्ली की दिल्ली की सृष्टि डबास में छठवां रैंक हासिल किया है.
आपको बता दें कि सृष्टि डबास ने अपनी स्कूलिंग से लेकर अपनी ग्रेजुएशन तक दिल्ली से ही की है और वह दिल्ली की ही रहने वाली हैं.
सृष्टि ने एक इंटरव्यू में बताया कि मुंबई में रहकर RBI की नौकरी के साथ ही यूपीएससी की तैयारी की और सफलता हासिल की.
सृष्टि के बारे में सबसे खास बात यह भी पता चली है कि पढ़ाई में अच्छे होने के साथ-साथ वह एक अच्छी कथक डांसर भी हैं.
यूपीएससी सिविल सर्विस 2023 में सृष्टि डबास को 6वां रैंक प्राप्त किया है. वह दिन में नौकरी और रात में पढ़ाई कर सफलता के शिखर को पा लिया है.