सरकारी नौकरी का सपना हो सकेगा पूरा, चतुर्थ श्रेणा कर्मचारी पदों पर बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

Jobs Haryana चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पदों को लेकर बंपर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है और आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं | ये भर्तियां पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग, असम द्वारा निकाली गई है| चपरासी समेत कई पदों पर ये भर्ती निकाली गई है | आवेदन कर्ताओं को ऑनलाइन
 

Jobs Haryana 

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पदों को लेकर बंपर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है और आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं | ये भर्तियां पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग, असम द्वारा निकाली गई है| चपरासी समेत कई पदों पर ये भर्ती निकाली गई है | आवेदन कर्ताओं को ऑनलाइन ही आवेदन करने की सुविधा दी गई है | इच्छुक उम्मीद्वारों को तय तारीख तक आवेदन करना होगा |

 

कब तक करें आवेदन ?

विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 10फरवरी, 2021 तक उम्मीद्वारों को आवेदन करना होगा | इसके लिए वे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं | pnrd.assam.gov.in इस लिंक पर क्लिक कर के आप सीधे ही विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं |

रिक्तियों का विवरण

चपरासी  -27 वेकैंसी

ग्रेड 4 पीआरआई स्तर – 350 पद

कुल पद – 377

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीद्वारों का इन पदों को लेकर शैक्षणिक योग्यता का ध्यान रखना होगा आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम HSLC या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य रखा गया है |

आयु सीमा

पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग, असम इन पदों को लेकर आयु सीमा भी तय की है जिसके तहत उम्मीद्वार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है |

नोटिफिकेशन लिंक

उम्मीद्वारों से अपील की जाती है कि वे आवेदन करने से पूर्व एक बार नोटिफिकेशन लिंक जरूर देखें ताकि किसी तरह की परेशानी से बचा जा सके |इस लिंक पर क्लिक कर आप नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं |

https://pnrd.assam.gov.in/sites/default/files/swf_utility_folder/departments/oc_pnrd_uneecopscloud_com_oid_17/portlet/level_2/final-advt-grade-iv.pdf