NTA Recruitment 2021- स्टेनोग्राफर सहित कई पदों पर भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया

Jobs Haryana एक अच्छी नौकरी की तलाश में भटक रहे लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है | नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से कई पदों को लेकर आवेदन मांगे गए हैं | ये आवेदन स्टेनोग्राफर, प्रोग्रामर सहित कई पदों को लेकर मांगे गए हैं | जिनके लिए इच्छुक उम्मीद्वार आवेदन कर सकते हैं
 

Jobs Haryana 

एक अच्छी नौकरी की तलाश में भटक रहे लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है | नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से कई पदों को लेकर आवेदन मांगे गए हैं | ये आवेदन स्टेनोग्राफर, प्रोग्रामर सहित कई पदों को लेकर मांगे गए हैं | जिनके लिए इच्छुक उम्मीद्वार आवेदन कर सकते हैं उनको एजेंसी की अधिकारिक वेब साइट के जरिए पूरी जानकारी मिल जाएगी |  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इन पदों को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी किया है जिसमें पदों को लेकर विस्तार से जानकारी उपलब्ध है |

कब तक कर सकते हैं अप्लाई ?

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इन पदों को लेकर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है जिसके तहत 18 जनवरी से शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया 18 फरवरी को खत्म की जाएगी यानि की आवेदनकर्ताओं को 18 फरवरी तक आवेदन करना होगा | उसके बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे |

आवेदन करने का तरीका

इच्छुक उम्मीद्वारों को आवेदन के दौरान अपने पास मोबाइल नं और ईमेल आईडी रखनी होगी जिसपर उन्हें जानकारी मिलेगी| आवेदन करने के लिए nta.ac.in पर क्लिक करें और उसके बाद recruitment पर क्लिक करें और रजिस्टर लिंक पर जाकर साइन अप करने के बाद मांगी गई सभी जानकारी फिल करें| इस दौरान ध्यान रहे कि आप जो भी जानकारी देने जा रहे हैं वो सटीक हो ताकि आपको भविष्य में किसी तरह की दिक्कत ना आए |

किस पद पर कितनी भर्ती ?

संयुक्त निदेशक – 4 वकैंसी

उप-निदेशक – 4 वकैंसी

सहायक निदेशक – 3 वकैंसी

सीनियर प्रोग्रामर – 2 वकैंसी

प्रोग्रामर – 3 वकैंसी

सीनियर सुपरिटेंडेंट – 6 वकैंसी

स्टेनोग्राफर – 9 वकैंसी

सीनियर असिस्टेंट, सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स) : 6 वकैंसी

सहायक, सहायक (लेखा) : 8 वकैंसी

जूनियर सहायक, जूनियर सहायक (लेखा) : 3 वकैंसी

सीनियर टेक्नीशियन – 3 वकैंसी

जूनियर टेक्नीशियन -5 वकैंसी

रिसर्च साइंटिस्ट ‘ए’ और ‘सी’ – 2 वकैंसी

 

सेलेक्शन प्रोसेस्स 

एजेंसी की ओर से निकाली गई इन भर्तियों को लेकर चयन योग्यता और कार्य अनुभव के आधार पर होगा | साथ ही उम्मीद्वारों को साक्षात्कार से भी गुजरना होगा |