IGM RECRUITMENTS 2021-  अब सपने होंगे पूरे, कई पदों पर एक साथ भर्ती, जल्द करें आवेदन

Jobs Haryana सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवक युवतियों के लिए एक अच्छा मौका है | भारत सरकार टकसाल ने कई पदों के लिए एक साथ आवेदन निकालें है | जिसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है | जिसमें भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है | ये भर्तियां सुपरवाइजर, इंग्रेवर
 

Jobs Haryana 

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवक युवतियों के लिए एक अच्छा मौका है | भारत सरकार टकसाल ने कई पदों के लिए एक साथ आवेदन निकालें है | जिसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है | जिसमें भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है | ये भर्तियां सुपरवाइजर, इंग्रेवर और जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के लिए निकाली गई हैं |

कब तक करें आवेदन ?

इच्छुक उम्मीद्वारों को इन पदों को लेकर तय तारीख तक आवेदन करना होगा | आवेदन के लिए आखिरी तारीख 19 फरवरी, 2021 तय की गई है और अगर कोई उम्मीद्वार इस तारीख के बाद आवेदन करना चाहता है तो उसके आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होंगे | दरअसल, आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू होगी और उम्मीद्वार ऑनलाइन आवेदन करने में सक्ष्म होंगे |

https://igmkolkata.spmcil.com/Interface/JobOpenings.aspx?menue=5

किस पद पर कितनी कितनी भर्तियां

एक साथ कई पदों भर ये भर्तियां निकाली हैं-

पर्यवेक्षक: 10 पद

EngraverIII: 06 पद

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट: 12 पद

जूनियर बुलियन असिस्टेंट: 10 पद

जूनियर तकनीशियन: 16 पद

क्या होगी सैलरी ?

वहीं इन भर्तियों को लेकर सैलरी संबंधित जानकारी भी दी गई | पद के हिसाब से सैलरी तय की गई है जिसके तहत पर्यवेक्षक के पद के लिए प्रति माह 26,000 से 1,00,000 रुपये तय हैं, एनग्रेवर के पदों के लिए 8500 से 20,850 रुपये की सैलरी होगी | वहीं जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पर अगर आपका सेलेक्शन होता है तो 8350 से लेकर 20 हजार रूपये से अधिक सैलरी दी जाएगी| इसके साथ ही जूनियर तकनीशियन के पदों के लिए 7750 से लेकर के 19,040 रुपये प्रति माह सैलरी होगी है |