Haryana General Knowledge Contest No.21: दीजिए आसान से सवालों के जवाब और पाएं इनाम

Haryana General Knowledge Contest No.21 कल के विजेताओं की लिस्ट, कल लड़कियों ने फिर बाजी मारी, रितु कुंडू ने लगातार तीसरे दिन भी विजेता रहीं
 

Haryana General Knowledge Contest No.21

Welcome to your Haryana General Knowledge Contest No.21

Name
Phone
1. अर्थव्यवस्था के सन्दर्भ में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष इनमें से क्या है ?
(A) कर
(B) बैंक खाता
(C) घाटा
(D) मुद्रास्फीति
2. दीपा कर्माकर ने 2016 ओलम्पिक में किस खेल में भारत का प्रतिनिधित्व किया था ?
(A) शतरंज
(B) बैडमिंटन
(C) जिम्नास्टिक्स
(D) टेनिस
3. इनमें से कौन सा मसाला वास्तव में सूखी पत्तियां होती हैं ?
(A) कलौंजी
(B) जावित्री
(C) दालचीनी
(D) कसूरी मेथी
4. किस शहर का नाम बदलकर गुरुग्राम रख दिया गया है ?
(A) गुड़गांव
(B) गंगानगर
(C) गुवाहाटी
(D) गंगटोक
5. इनमे से किस खेल जगत के शक्शियत पर अब तक कोई फीचर फिल्म नहीं बनी है ?
(A) मैरी कॉम
(B) सानिया मिर्जा
(C) मिल्खा सिंह
(D) महेंद्र सिंह धोनी
6. इन भारतीय प्रधान मंत्रियों में से कौन सा आज के गुजरात में पैदा हुआ था?
(A) मोराजी दसई
(B) चौधरी चरण सिंह
(C) इंद्र कुमार गुजराल
(D) गुलजारी लाल नंदा
7. माघ के महीने में किस दिन मनाया जाता है जिसमें भक्त ‘मौन व्रत’ का पालन करते हैं?
(A) प्रतिपदा
(B) एकदशी
(C) अमावस्या
(D) पूर्णिमा
8. भारतीय स्वीट का नाम पाने के लिए आप किस शब्द को हलवा से पहले जोड़ सकते हैं?
(A) राज
(B) सोहन
(C) राहुल
(D) प्रेम
9. इन तीर्थ स्थलों में से कौन सा समुद्र के सबसे निकट है?
(A) द्वारका
(B) अमरनाथ
(C) बोध गया
(D) उज्जैन
10. इनमें से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम एप्पल इंक द्वारा विकसित किया गया है?
(A) विंडोज़
(B) सिम्बियन
(C) आईओएस
(D) एंड्रॉइड
11. इन खेलों में से किस टीम का ‘ऑल आउट’ और ‘न आउट’ टीम का इस्तेमाल किया जाता है?
(A) बैडमिंटन
(B) कबड्डी
(C) हॉकी
(D) फुटबाल
12. इनमें से कौन सी जोड़ी हिंदी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं?
(A) सलीम-सुलेमान
(B) साजिद-वाजिद
(C) विशाल-शेखर
(D) अब्बास-मस्तान
13. बिहार की राजधानी पटना के अलावा, किस राज्य की राजधानी का नाम ‘पी’ से शुरू होता है ?
(A) असम
(B) तेलंगाना
(C) मणिपुर
(D) गोवा
14. सर्बियाई-अमेरिकी आविष्कारक के नाम पर एक इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी का नाम क्या है?
(A) एडीसन
(B) लिंकोइन
(C) फोर्ड
(D) टेस्ला
15. इन नेताओं में से किसने तीन बार प्रधान मंत्री के रूप में सेवा की है लेकिन कार्यालय में पूर्णकालिक कार्यकाल पूरा नहीं किया है?
(A) शेख हसीना
(B) खालिदा जिया
(C) नवाज शरीफ़
(D) अटल बिहारी वाजपेयी
16. नोबेल पुरस्कार विजेता ने कलकत्ता में भारतीय सरकार के वित्त विभाग में एकाउंटेंट के रूप में अपना करिअर कैसे शुरू किया?
(A) अमर्त्य सेन
(B) मुहम्मद यूनुस
(C) रोनाल्ड रॉस
(D) सर सी वी रमन
17. ज्योति बसु के बाद, जिन्होंने सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला है?
(A) मणिक सरकार
(B) पवन कुमार चामलिंग
(C) नरेंद्र मोदी
(D) नवीन पटनायक
18. उच्चतर मुद्रास्फीति को दर्शाने के लिए किस हिंदी वाक्यांश का उपयोग किया जाता है?
(A) फसल बिकोह मेहंगाई
(B) कामरतोद मेहंगाई
(C) आँखफोड मेहंगाई
(D) पगड़ी चोर मेहनंगाई
19. इन चार पक्षियों में से कौन सा सबसे बड़ा चोंच और पैर है?
(A) तोता
(B) हेरोन
(C) कबूतर
(D) क्रो
20. शॉर्ट्स आमतौर पर इन खेलों की वर्दी का हिस्सा नहीं हैं?
(A) मुक्केबाजी
(B) हॉकी
(C) कराटे
(D) फुटबॉल
21. आयताकार कृषि क्षेत्र के क्षेत्र की गणना करने के लिए इनमें से कौन-सी सूत्र का प्रयोग किया जाता है?
(A) चौड़ाई – लंबाई
(B) चौड़ाई / लंबाई
(C) लंबाई x चौड़ाई x ऊंचाई
(D) लंबाई x चौड़ाई
22. इन त्योहारों में से कौन सा भारत में सर्दियों के दौरान मनाया जाता है?
(A) बैसाखी
(B) गणेश चतुर्थी
(C) नग पंचमी
(D) मकर संक्रांति
23. किस क्रिकेट खिलाड़ी ने आईसीसी महिला विश्वकप में किसी मैच में सर्वाधिक स्कोर के लिए भारतीय रिकार्ड बनाया है?
(A) पूनम राउत
(B) हरमनप्रीत कौर
(C) स्मृति मंडणा
(D) मिथाली राज
24. दिल्ली के इनमें से किस मुख्यमंत्री ने एक बार हरियाणा सरकार के सबसे छोटे मंत्री की सेवा की थी?
(A) सुषमा स्वराज
(B) मदन लाल खुराना
(C) अरविंद केजरीवाल
(D) शीला दीक्षित
25. विश्वास के अनुसार, कुरुक्षेत्र के पास किस स्थान पर भगवान कृष्ण ने अर्जुन को भगवत गीता का संदेश दिया था?
(A) हिसार
(B) ज्योतिसर
(C) करनाल
(D) पानीपत
26. अधखिला फूल’ रचना के लेखक कौन है?
माधव प्रसाद मिश्र
बालमुकुन्द गुप्त
ठाकुर फेरु
नेमीचन्द
27. हरियाणा सरकार ने गरीब लड़कियों के कल्याण हेतु किस योजना की शुरुआत की है?
अपनी बेटी-अपना धन
अपनी बेटी-पराया धन
पराया धन-परायी बेटी
पराया धन-परायी बेटी
28. हरियाणा के सोनीपत जिले के राई नामक स्थान पर एक खेलकूद स्कूल स्थित है, उस स्कूल का क्या नाम है?
जवाहर लाल नेहरु खेल कूद स्कूल
इन्दिरा गांधी खेल कूद स्कूल
मोतीलाल नेहरु खेल कूद स्कूल
राजीव गांधी खेलकूद स्कूल
29. शीलादित्य ने राज्यवद्धन एवं हर्षवद्धन के अनुचर के रूप में किसे भेजा था?
चण्डी
कण्डी
मरण्डी
कण्डी
30. भारत के इन 29 राज्यों में, राज्य के नाम पर उनके दो अलग-अलग क्षेत्रों के नाम कितने हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
31. स्मार्ट फ़ोन में मौजूद इनमें से कौन सा मोड फोन कॉल और ब्लूटूथ को अक्षम करता है?
(A) रिक्शा मोड
(B) फ्लाइट मोड
(C) ट्रेन मोड
(D) बस मोड
32. मुंबई में बोलचाल भाषा में इनमें से कौन सी शब्द ‘शानदार’ है?
(A) कयाज
(B) झकास
(C) खल्लास
(D) बिंदास
33. कौन से जानवर शेयर बाजार में अपना नाम रखता है जिसमें शेयर की कीमत बढ़ रही है, खरीद को प्रोत्साहित करती है?
(A) बुल
(B) गधा
(C) बकरी
(D) भालू
34. आरबीआई के वर्तमान गवर्नर ने ‘आई डू इट्स डू डू’ नामक पुस्तक का निर्माण किया है?
(A) मनमोहन सिंह
(B) रंगराजन
(C) रघुराम राजन
(D) उर्जित पटेल
35. गुरु तेग बहादुर शहादत देने दिल्ली जाते समयकहाँ पर रुके थे?
गुरुद्वारा लाखनमाजरा
गुरुद्वारा रोहतक
मंजी साहिब रोहतक
गुरुद्वारा महम
36. भारत केसरी व हिन्द केसरी का खिताब किस खिलाड़ी ने हासिल किया था?
तेजबीर सिंह
मेहर सिंह
मास्टर चन्दगीराम
इनमें से कोई नहीं
37. क्षेत्र के मामले में दक्षिण भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन है?
(A) कर्नाटक
(B) आंध्र प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) तेलंगाना
38. आईपीएल में, कौन से खिलाड़ी सबसे अधिक छक्के मारने वाले रिकॉर्ड को और सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर के लिए रिकॉर्ड रखता है?
(A) बेन स्टोक्स
(B) विराट खोली
(C) रोहित शर्मा
(D) क्रिस गेल
39. योग के संदर्भ में, सूर्य नमस्कार कितने आसन होते हैं?
(A) 5
(B) 10
(C) 12
(D) 14
40. भारत में सामान्य चुनाव में निम्नलिखित में से कौन मतदान के योग्य नहीं है?
(A) एक भारतीय सेना अधिकारी
(B) प्रधान मंत्री
(C) एक अनिवासी भारतीय
(D) एक कैदी
41. किस पहल पर वक्ता इस ऑडियो क्लिप के बारे में बात कर रहे थे, शुरू किया?
(A) 31 जनवरी
(B) 25 दिसम्बर
(C) 15 अगस्त
(D) 2 अक्टूबर
42. पद्मश्री पुरस्कार विजेता तारला दलाल और संजीव कपूर इन क्षेत्रों में अपनी उपलब्धियों के लिए जाने जाते हैं?
(A) नृत्य
(B) अभिनय
(C) पाक कला
(D) गायन
43. इन चार फिल्मों में से कौन सी फिल्म मुख्य रूप से काले और सफेद रंग में कुछ दृश्यों में से एक थी?
(A) कागाज के फूल
(B) पयास
(C) आवारा
(D) मुगल-ए-आज़म
44. इन त्योहारों में से किसके रूप में बंगाली महिलाएं ‘सिंडूर खेल’ का हिस्सा हैं?
(A) गोवर्धन पूजा
(B) गणेश चतुर्थी
(C) जन्माष्टमी
(D) दुर्गा पूजा
45. ‘सरपंच’ और ‘अश्वगंधा’ प्रकार क्या हैं ?
(A) पौधे
(B) स्तनधारियों
(C) खनिज
(D) सरीसृप
46. रिचर स्केल (Richter Scale) किसके नापने में प्रयोग होता है ?
भूकम्प की तीव्रता
वायु की गति
समुद्र की गहराई
शरीर का ताप
47. चिकित्सा व युद्ध में उपयोग के लिए किन किरणों पर नवीनतम अनुसन्धान हो रहा है ?
एक्स किरणे
लेसर किरणें
गामा किरणें
केथोड किरणें
48. आर्थिक क्रियाओं का उद्देश्य होता है ? दोनों
जीविकोपार्जन
मनोरंजन
(A) और (B)
इनमें से कोई नहीं
49. राडार (Radar) में किस प्रकार की तरंगें होती हैं ?
विद्युत तरंगें
विद्युत चुम्बकीय तरंगें
ध्वनि तरंगें
उपर्युक्त में से कोई नहीं
50. इनमें से कौन सी शब्द का अर्थ है ‘शिक्षक निवास’, ‘शिविर’ या ‘आश्रय’ हिंदी में?
(A) कोठी
(B) बांग्ला
(C) डेरा
(D) गुफा

 

कल के विजेताओं की लिस्ट, कल लड़कियों ने फिर बाजी मारी, रितु कुंडू ने लगातार तीसरे दिन भी विजेता रहीं