AAI Recruitment 2020 आवेदन के लिए बढ़ी अंतिम तिथि, अब इस तारिख तक कर सकेंगे आवेदन

Jobs Haryana एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया AAI द्वारा निकाली गई विभिन्न पदों की भर्तियों को लेकर आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है | जो भी इच्छुक उम्मीद्वार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहता है वो अब तय तारीख तक आवेदन कर सकता है | AAI ने 368 पदों पर भर्तियां निकाली हैं जिसकी
 

Jobs Haryana 

एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया AAI द्वारा निकाली गई विभिन्न पदों की भर्तियों को लेकर आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है | जो भी इच्छुक उम्मीद्वार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहता है वो अब तय तारीख तक आवेदन कर सकता है | AAI ने 368 पदों पर भर्तियां निकाली हैं जिसकी अंतिम तिथि में बढ़ोतरी की गई है पहले उम्मीद्वार केवल 14 जनवरी तक आवेदन कर सकते थे लेकिन अब इस तारीख में इजाफा करते हुए इसे 29 जनवरी 2021 तक बढ़ा दिया है |  जूनियर एक्जीक्यूटिव के लिए आवेदन पत्र मांगे गए हैं | जिसके लिए ऑनलाइन ही अप्लाई किया जा सकता है |

 

कैसे करें अप्लाई ?

जो भी उम्मीद्वार किसी भी कारण से अभी तक आवेदन नहीं कर सके थे वो अब aai  की ऑफिशियल वेबसाइट www.aai.aero  पर जाकर 29 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं | बढ़ाई गई तारीख को लेकर नोटिस जारी हुआ है https://www.aai.aero/sites/default/files/examdashboard_pressnote/CORRIGENDUM%20%28ADVT.%20No.%2005-2020%29.pdf       

इसके साथ ही आवेदन से जुड़ी कोई जानकारी  उम्मीदवार ईमेल आईडी, aairectt2020@gmail.com या टेलीफोन नंबर 022-61087590 के जरिए भी जुटा सकते हैं |

देखें नोटिफिकेशन लिंक

उम्मीद्वार आवेदन करने से पूर्व एक बार नोटिफिकेशन लिंक भी जरूर देखें जिस पर भर्ती को लेकर पूरी सटीक और स्पष्ट जानकारी दी गई है | https://www.aai.aero/sites/default/files/examdashboard_advertisement/DIRECT%20RECRUITMENT%20%20Advertisement%20No.%2005-2020.pdf

शैक्षणिक योग्यता

एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने विभिन्न पदों को लेकर शैक्षणिक योग्यता भी तय की है जिसके तहत जूनियर एग्जीक्यूटिव  उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से साइंस स्ट्रीम में ग्रेजुएशन या बीई/बीटेक की डिग्री होनी अनिवार्य होगी इसके बिना आवेदनकर्ता इस पद के लिए मान्य नहीं होगा |

वहीं मैनेजर पद के लिए उम्मीद्वार के पास संबंधित ट्रेड में बीई या बीटेक डिग्री भी होनी चाहिए | साथ ही 5 साल के एक्सपीरियंस की भी डिमांड की गई है |

आयु सीमा

पदों को लेकर आयु की गिनती 30 नवंबर, 2020 के आधार पर होगी | मैनेजर के पदों के लिए जो भी आवेदन कर रहा है उसकी अधिकतम आयु 32 वर्ष और जूनियर एग्जीक्यूटिव पदों के लिए अधिकतम उम्र 27 वर्ष होनी चाहिए | वहीं आरक्षित वर्गों के लिए आयु सीमा में कुछ हद तक छुट जरूर दी गई है |

जान लें किस पद पर कितनी भर्ती ?

एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया  ने विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे हैं:-

मैनेजर (फायर सर्विस) – 11 वकैंसी

मैनेजर (टेक्निकल) – 2 पद वकैंसी

जूनियर एग्जीक्यूटिव (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) – 264 वकैंसी

जूनियर एग्जीक्यूटिव (एयरपोर्ट ऑपरेशंस) – 83 वकैंसी

जूनियर एग्जीक्यूटिव (टेक्निकल) – 08 वकैंसी