Train Canceled: ट्रैन से सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर! ये 10 ट्रेन हुई कैंसिल; घर से निकलने से पहले चेक कर लें पूरी लिस्ट  

 

Train Canceled: क्या आप भी आज रेल से सफर करने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है जी हां, आज अंबाला कैंट स्टेशन से निकलने वाली कई रेल गाड़ियों को रद्द कर दिया है। बता दें कि जम्मू रेलवे स्टेशन के पास कार्य चल रहा है जिसके कारण कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है।

जानकारी के अनुसार रेलवे ने कानपुर सेंट्रल-जम्मू तवी समेत 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वहीं दूसरी ओर 10 ट्रेनों को बीच रास्ते रद्द करके पुन: संचालन किया गया है, इसके अलावा 7 ट्रेनें इस वक्त देरी से चल रही है। ये जानकारी अंबाला मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार ने शेयर की है।

देखें कौन सी-कौन सी ट्रेनें हुई कैंसिल

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गाड़ी नंबर-12470 जम्मूतवी-कानपुर सेंट्रल 14 सितंबर को, गाड़ी नंबर-12469 कानपुर सेंट्रल-जम्मूतवी 15 सितंबर को, 12491 बरौनी-जम्मूतवी 17 सितंबर, 12492 जम्मूतवी-बरौनी 15 सितंबर, 12265 दिल्ली सराय रोहिला-जम्मूतवी 15 व 17 सितंबर,12266 जम्मूतवी-दिल्ली सराय रोहिला 16 व 18 सितंबर,12413 अजमेर-जम्मूतवी 15 से 19 सितंबर, 12414 जम्मूतवी-अजमेर 14 से 18 सितंबर, 14606 जम्मूतवी-हरिद्वार 17 सितंबर, 14605 हरिद्वार-जम्मूतवी 18 सितंबर रद रहेगी।

इसके अलावा ट्रेन नंबर 18101 टाटा-जम्मू तवी 13 व 15 सितंबर को अमृतसर स्टेशन पर रद्द होगी। इसी प्रकार 18309 संबलपुर-जम्मू तवी 14 और 16 सितंबर को अमृतसर, 19223 अहमदाबाद-जम्मू तवी 14 से 17 सितंबर पठानकोट, 19225 भगत की कोठी 15 से 18 सितंबर पठानकोट, 12237 वाराणसी-जम्मू तवी 14 से 18 सितंबर तक पठानकोट पर रद्द होगी।