सिरसा में बेटी की शादी में तोहफे में दिया ट्रैक्टर: पिता बोला- कार देता तो ससुराल वालों पर बढ़ जाता अनावश्यक बोझ
Mar 5, 2024, 20:03 IST
हरियाणा के सिरसा के गांव सुबाखेड़ा में एक किसान ने अपनी बेटी की शादी में अनोखा तोहफा दिया है. राजेश सिद्धू ने महंगी कार की जगह ट्रैक्टर गिफ्ट किया. इसके पीछे उनका तर्क है कि ट्रैक्टर किसानों का जहाज है. वह ऐसा उपहार देकर अपनी बेटी के ससुराल वालों पर अनावश्यक बोझ नहीं डालना चाहते थे। ट्रैक्टर उनके खेती के काम का बोझ हल्का कर देगा. इसके लिए किसान की खूब तारीफ हो रही है.
जानकारी के मुताबिक सुबाखेड़ा के किसान राजेश सिद्धू की बेटी किरण की शादी खारियां निवासी अनिरुद्ध से हुई है. शादी एक पैलेस में बड़ी धूमधाम से की गई। जब अपनी बेटी की शादी में उपहार देने का समय आया तो राजेश ने उसे महंगी कार की जगह फोर्ड ट्रैक्टर देकर सभी को चौंका दिया। किसान ने खेती को बढ़ावा देने का संदेश दिया.
राजेश सिद्धू ने बताया कि उनकी बेटी के ससुराल वाले भी खेती करते हैं। इसलिए उन्होंने सोचा कि अपनी बेटी को महंगी कार देने के बजाय ट्रैक्टर गिफ्ट करना चाहिए, ताकि खेती का काम आसान हो सके. उन्होंने कहा कि महंगी गाड़ियां देने से अनावश्यक कर्ज का बोझ बढ़ता है. वही ट्रैक्टर किसान के कर्ज के बोझ को कम करने का काम करता है.
किरण के भाई सौरभ सिद्धू ने बताया कि बहन को दिए इस तोहफे को लेकर हर कोई उनके पिता की सोच की सराहना कर रहा है.