हरियाणा के सिरसा में दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत
Feb 26, 2024, 13:17 IST
हरियाणा के सिरसा के खैरेकां के पास गोरखधाम एक्सप्रेस के आगे कटने से तीन युवकों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक बाइक पर सवार थे और ट्रेन की चपेट में आ गए।
जानकारी के मुताबिक सिरसा से बठिंडा जा रही गोरखधाम एक्सप्रेस के सामने कटने से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। राजकीय रेलवे पुलिस जांच अधिकारी राधेश्याम ने बताया कि तीनों ही बाइक पर सवार थे। यह हादसा खैरेकां रेलवे पुल के पास हुआ है।
उन्होंने बताया कि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस की टीम घटना स्थल पर मौजूद है और मामले की जांच की जा रही है।