1 महीने मे मालामाल कर देगी यह भैंस, मिनटों मे भर देगी दूध के ड्रम
इन भैंसों को किस तरह का माहौल रखना होगा और उनके खान-पान से लेकर उनकी सेहत से जुड़ी तमाम खास बातों पर आज हम चर्चा करेंगे। आजकल किसी भी काम में मेहनत ज्यादा और कमाई कम होती है इसलिए अगर आप कम मेहनत में ज्यादा दूध बेचकर अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो यहां बताई गई भैंस की नस्ल आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है।
भैंस डेयरी नस्ल के पशुपालन
यदि आप अपने घर पर शानदार भैंसों का एक जोड़ा लाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नाम आपके लिए बहुत उपयुक्त होंगे। सबसे पहले तो मैं आपको बता दूं कि मुर्रा नस्ल की भैंसें विशेष रूप से अधिक दूध देने के लिए जानी जाती हैं। मुर्रा भैंस का दूध बहुत गधा होता है और यह प्रतिदिन 70 से 80 लीटर दूध देती है।
वहीं, अगर जाफराबादी भैंस की बात करें तो यह भी बहुत अच्छी नस्ल की भैंस है। इस नस्ल की भैंस के दूध का उपयोग मुख्य रूप से आवास को बढ़ाने या बीमारों को ठीक करने के लिए किया जाता है। आखिरी और प्रचलित नस्ल मेहसाणा भैंस है, इनकी भी बाजार में बहुत मांग है। मेहसाणा सुरती और मुर्रा नस्ल की भैंसों की एक संकर नस्ल है। यही कारण है कि यह नस्ल पूरी तरह से फायदेमंद है।