इन बैंकों ने आम जनता को दिया तगड़ा झटका, कार मोटर लेने से पहले पढ़ ले ये खबर

 
 

2024 आते-आते कई बैंक ग्राहकों को बड़ा झटका लगने वाला है। आपको बता दें कि बैंकों की ओर से रिटेल लोन पर ब्याज दरें काफी बढ़ा दी गई हैं. हालांकि, इस फैसले का असर होम लोन की ब्याज दरों पर नहीं पड़ेगा।

आमतौर पर देखा जाता है कि बैंक रेपो रेट में बदलाव के बाद ही मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर में बढ़ोतरी करते हैं। लेकिन इस संबंध में ऐसा नहीं हुआ है.

केंद्रीय बैंक ने फरवरी 2023 के बाद रेपो रेट में बढ़ोतरी नहीं की है. जिन बैंकों की ब्याज दरें नहीं बढ़ाई गई हैं. इसमें एसबीआई भी शामिल है.

कितना ब्याज वसूल रहा है SBI?

एसबीआई अब हाई सिविल स्कोर वाले लोगों से ऑटो लोन पर 8.95 फीसदी ब्याज वसूल रहा है. पहले यह 8.65 फीसदी थी. वहीं, बीओबी ने ऑटो लोन की दर 8.7 फीसदी से बढ़ाकर 8.8 फीसदी कर दी है.

इसके साथ ही अब फीस भी ली जाने लगी है. ऐसे में आपको बता दें कि बैंक त्योहार के दौरान प्रोसेसिंग फीस नहीं ले रहा था. यूनियन बैंक की बात करें तो यह 9.15 फीसदी ब्याज पर ऑटो लोन पर उपलब्ध होगा. जबकि पहले यह सिर्फ 8.75 रुपये में मिलता था.

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन पर ब्याज दर 10.49 फीसदी से बढ़ाकर 10.75 फीसदी कर दी गई है. वहीं कर्नाटक बैंक पर्सनल लोन के लिए 14.28 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. पहले बैंक पर्सनल लोन पर 14.21 फीसदी ब्याज ले रहा था.

बैंक ऑफर्स महाराष्ट्र की बात करें तो यह बैंक ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। इसके लिए बैंक ने होम लोन की दरों में भारी कटौती की है. पहले बैंक 8.5 फीसदी ब्याज पर होम लोन ले रहा था. अब इसे घटाकर 8.35 फीसदी कर दिया गया है.