हरियाणा कांग्रेस विधायक के घर ED का छापा, लोकसभा चुनाव में हार मिली थी

ED raids the house of Haryana Congress MLA, who had lost the Lok Sabha elections
 
 

हरियाणा से एक बड़ी खबर आ रही है. सियासी संकट के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह के घर पर छापेमारी की. राव दान सिंह महेंद्रगढ़ शहर से विधायक भी हैं।

महेंद्रगढ़ में राव दान सिंह के खलिहान, फार्म हाउस और उनके भाई के घर पर छापेमारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि ईडी ने राव दान सिंह के गुड़गांव स्थित आवास पर भी छापेमारी की है. वह हरियाणा के एक बड़े शिक्षण संस्थान के मालिक हैं।

दान सिंह 64 साल के हैं और उनके पास एमए, एलएलबी, एमबीए, लॉ और पर्सनल मैनेजमेंट में डिप्लोमा है। राव दान सिंह प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व के करीबी हैं।